सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारतीय निर्यात संगठनों के संघ (एफआईईओ) का मुख्यालय कहां स्थित है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) निर्यात भवन, नई दिल्ली
(B) सेवा भवन, नई दिल्ली
(C) पर्यावरण भवन, नई दिल्ली
(D) राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली

2. ग्राम पंचायतों के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) छ: वर्षों का
(B) पांच वर्षों का
(C) चार वर्षों का
(D) तीन वर्षों का

3. जीवन का संरक्षण और व्यक्तिगत आजादी किसके मौलिक अधिकार के अंग है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) समानता के
(B) शोषण के खिलाफ
(C) संवैधानिक उपायों के
(D) स्वतंत्रता के

4. ‘कल तापमान अधिक होगा’ में काल क्या होगा?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) पूर्ण भूतकाल
(B) भविष्यकाल
(C) भूतकाल
(D) वर्तमानकाल

5. महाभारत का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया था?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) किसारी मोहन गांगुली
(B) पंडित राम अवतार शर्मा
(C) वल्लभाचार्य
(D) टीए सरस्वती अम्मा

6. भारत में सर्वाधिक रबड़ उत्पादन करने वाला राज्य है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) मिजोरम
(B) केरल
(C) असम
(D) कर्नाटक

7. फ्लेमिंगो शहर कहां स्थित है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) सेब
(B) अमरूद
(C) अंगूर
(D) एवोकाडो

8. फ्लेमिंगो शहर कहां स्थित है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) कच्छ-रण
(B) लद्दाख
(C) सुंदरवन
(D) नैनीताल

9. कोलकाता में धर्म सभा की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) गोपी मोहन देव
(B) भाई बालक सिंह
(C) सैयद अहमद
(D) हेनरी लुई विवियन डिरोजिओ

10. धर्मयुग पत्रिका के संपादक कौन हैं?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(B) कमलेश्वर
(C) धर्मवीर भारती
(D) प्रेमचंद

11. स्वतंत्र भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) के जी बालकृष्णन
(B) एम पतंजलि शास्त्री
(C) बिजन कुमार मुखर्जी
(D) एच. जे. कनिया

12. भारत का पहला आरक्षित वन कौन सा है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) गिर
(B) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(C) काजिरंगा
(D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

13. छत्रपति शिवाजी किस मराठा घराने से संबंधित थे?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) होल्कर
(B) गायकवाड़
(C) सिंधिया
(D) भोंसले

14. विजयनगर साम्राज्य का अंतिम महान शासक कौन था?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) वेंकट-III
(B) अच्युता देव राय
(C) अलिया रामराय
(D) श्रीरंगा-III

15. भूकंप की तीव्रता मापने वाला यंत्र कौन सा है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) रिक्टर पैमाना
(B) मोनोमीटर
(C) मेकेंली पैमाना
(D) बर्नोली पैमाना