सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. कौन-सा महासागर अधिकतम निमग्न द्वीपों से बना है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) प्रशान्त महासागार
(B) अटलांटिक महासागर
(C) भारतीय महासागर
(D) अंटाकर्टिका महासागर

2. भारत में संसदीय क्षेत्रों की संख्या कितनी है और लोकसभा में कितने सांसद हैं?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) 543, 545
(B) 543, 543
(C) 541, 543
(D) 545, 545

3. कणों की तरंग प्रकृति किसने स्थापित की?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) डी-ब्रोग्ली
(B) फर्मी
(C) पाली
(D) क्लार्क मैक्सवेल

4. लोकसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय की कितनी सीटें आरक्षित हैं?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) 1 सीट
(B) 2 सीटें
(C) 3 सीटें
(D) एक भी सीट नहीं

5. हमारे देश में ग्रामीण विकास किसके साथ शुरु हुआ?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) सेवा दृष्टिकोण
(B) लघु किसान विकास एजेंसी
(C) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(D) सामुदायिक विकास कार्यक्रम

6. सिलिमनाइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) ओडिशा
(B) झारखंड
(C) केरल
(D) पश्चिम-बंगाल

7. भारतीय दंड संहिता की धारा 377 किस विषय में है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) सदोष अवरोध तथा सदोष परिरोध
(B) अप्राकृतिक अपराध
(C) हत्या का प्रयास
(D) खतरनाक हथियारों का उपयोग कर स्वेच्छा से चोट पहुंचाने

8. ‘क्यू बुखार’ किस जीवाणु के कारण होता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) बसिलम
(B) रिकेट्सिया
(C) कॉक्सियला बर्नेटी
(D) इयॉकस

9. भूमध्यसागरीय वन्य झाड़ियां किस जलवायु क्षेत्र में है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) गर्म शीतोषण क्षेत्र
(B) भूमध्यवर्ती क्षेत्र
(C) ठडें शीतोष्ण क्षेत्र
(D) गर्म क्षेत्र

10. विंस्टन चर्चिल द्वारा घोषित कौन-सा घोषणापत्र भारत पर लागू नहीं किया गया था?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) अटलांटिकक घोषणा-पत्र
(B) बर्न का गोल्डन घोषणा-पत्र
(C) ब्रेस्ट घोषणा-पत्र
(D) पोंगन घोषणा-पत्र

11. ‘कल शायद परीक्षा परिणाम घोषित हो’ में कौन सा काल है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) सामान्य भविष्यकाल
(B) संभाव्य भविष्यकाल
(C) भविष्यकाल
(D) अपूर्ण भविष्यकाल

12. भारत में सबसे ज्यादा जंगल किस राज्य में है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) उत्तर प्रदेश
(B) झारखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा

13. अग्रिम कर के भुगतान से ​किसे छूट प्राप्त है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) लिमिटेड कपंनियां
(B) आवासी वरिष्ठ नागरिक
(C) फ्रीलांसर
(D) वेतनभोगी लोग जिनके पास ‘कारोबार या पेश के लाभ और अभिलाभ’ की मद में कर देने योग्य कोई आय नही है।

14. शरीर के किस भाग में त्रिज्या स्थित है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) कलाई
(B) जबड़ा
(C) जांघ
(D) पैर

15. दक्षिण भारत के मालाबार क्षेत्र में मोपला विद्रोह कब हुआ?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) 1919
(B) 1109
(C) 1921
(D) 1934