सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. जलोढ़क तलछट का अर्थ किस प्रकार की भूमि है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) पवन द्वारा निर्मित तलछट भूमि
(B) पवन द्वारा निर्मित कटाव भूमि
(C) नदी द्वारा निर्मित तलछट भू​मि
(D) नदी द्वारा निर्मित कटाव भूमि

2. भारत की आजादी के बाद सिविल सेवा के पहले प्रमुख कौन थे?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) सिकंदर बख्त
(B) गोविंद नारायण
(C) एन आर पिल्ले
(D) वी आर कृष्णा अय्यर

3. उप राष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर सकता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) 3 महीने
(B) 6 महीने
(C) 12 महीने
(D) 1 महीने

4. संविधान सभा का अंतिम सत्र कब आयोजित किया गया?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 24 जनवरी, 1950
(C) 29 जनवरी, 1952
(D) 26 जनवरी, 1949

5. भारतीय दंड संहिता की धारा 415-420 का संबंध किससे है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) शरारत
(B) आपराधिक विश्वासभंग
(C) धोखाधड़ी
(D) जबरन वसूली

6. भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान किसका पूर्व नाम है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(B) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(C) रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान
(D) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान

7. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक सिंचित क्षेत्र है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) पंजाब

8. रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख कौन-सी है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) 31 जुलाई
(B) 30 नवंबर
(C) 30 सितंबर
(D) 31 अगस्त

9. एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना किसने की?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) बान की मून
(B) नेल्सन मंडेला
(C) मदर टेरेसा
(D) पीटर बनेन्सों

10. कंप्यूटर की पहली पीढ़ी में किस भाषा का प्रयोग हुआ?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) कोबोल (COBOL)
(B) फोर्टोन (FORTORAN)
(C) असेम्बली भाषा
(D) मशीन भाषा

11. शहरों में भूमिगत मिट्टी के प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण कौन-सा होता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) क्रोमियम
(B) स्वच्छता अपशिष्ट
(C) विघटित सामग्री
(D) कैडमियम

12. भारतीय पुलिस सेवा का प्रशिक्षण कहां होता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) लखनऊ
(B) मसूरी
(C) हैदराबाद
(D) गुजरात

13. भारतीय पुलिस सेवा किसके अधीन है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(B) भारत की लोकसेवा के प्रमुख
(C) गृह मंत्रालय
(D) पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो

14. अन्हिलवाड़ा किसकी राजधानी थी?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) राष्ट्रकूट
(B) मित्राका राजवंश
(C) पाल राजवंश
(D) सोलंकी राजवंश

15. हिमालय में पंग्सन दर्रा किसको किससे मिलाता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) सिक्किम को चीन से
(B) हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से
(C) उत्तराखंड को तिब्बत से
(D) अरुणाचल प्रदेश को म्यांमार से