सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 18 मार्च
(B) 18 अप्रैल
(C) 18 मई
(D) 18 जून

2. वर्तमान में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री कौन है 2022

(A) बिप्लब कुमार देब
(B) माणिक साहा
(C) जिश्नु देव वर्मा
(D) विजय सरदेसाई

3. सीबीएसई (CBSE) का अध्यक्ष कौन है 2022

(A) मनोज आहूजा
(B) विनीत जोशी
(C) निधि छिब्बर
(D) अनुराग त्रिपाठी

4. औद्योगिक क्रांति शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?

(A) जेए ब्लैंकी
(B) टीएस एश्टन
(C) अर्नाल्ड ट्वानबी
(D) आरएच टावनी

5. भारत में पाश्चात्य शिक्षा का वास्तविक रूप से प्रारंभ कब से माना जाता है?

(A) 1813 का चार्टर ऐक्ट
(B) 1793 का चार्टर ऐक्ट
(C) 1929 का शारदा ऐक्ट
(D) भारतीय शिक्षा पर मैकाले का कार्यवृत्त (मिनट), 1835

6. जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा शासन किसका कथन है?

(A) अब्राहम लिंकन
(B) थॉमस जेफर्सन
(C) जॉर्ज वाशिंगटन
(D) जॉन एफ. कैनेडी

7. पंचायती राज संस्थाएं किसकी प्रतीक है? Panchayati Raj Sansthan Kiski Prateek Hai

(A) लोकप्रिय सरकार (पॉप्युलर गवर्नमेंट)
(B) स्वशासन
(C) संघीय शासन
(D) अर्ध-शासन (क्वासि-गवर्नमेंट)

8. कौन-सा भारत का संवैधानिक आयोग नहीं है?

(A) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
(B) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
(C) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग
(D) राष्ट्रीय महिला आयोग

9. भारत के किस प्रधानमंत्री का कार्यकाल सबसे कम था?

(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) चंद्रशेखर
(D) एचडी देवगौड़ा

10. भारत की संसद किस मॉडल पर आधारित है?

(A) जर्मन पार्लियामेंट
(B) ब्रिटिश पार्लियामेंट
(C) अमेरिकी (अमेरिकन) कांग्रेस
(D) फ्रेंच पार्लियामेंट

11. चरक संहिता कब अस्तित्व में आई? Charak Sanhita Kab Astitva Me Aayi

(A) छठी शताब्दी ई.पू.
(B) तीसरी से दूसरी शताब्दी ई.पू.
(C) चौथी शताब्दी ई.पू.
(D) पाँचवीं शताब्दी ई.पू.

12. भारत का पहला ग्रीनफील्ड ग्रेन आधारित इथेनॉल संयंत्र किस राज्य में शुरू हुआ?

(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

13. अर्थशास्त्र किस पर केंद्रित है | Arthashastra Kis Par Kendrit Hai

(A) अर्थव्यवस्था
(B) संस्कृति
(C) शासनकला (स्टेटक्राफ्ट)
(D) राजतंत्र

14. किस पादप के पुष्प एकलिंगी होते हैं?

(A) पपीता
(B) हिबिस्कस
(C) सरसों
(D) सूरजमुखी

15. हाइड्रोजन गैस का रंग कैसा होता है?

(A) हल्का पीला
(B) नारंगी
(C) काला
(D) रंगहीन