सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. कंप्यूटर माउस का आविष्कार किसने किया?

(A) डगलस एन्जलबर्ट
(B) विलियम इंग्लिश
(C) ओएनियल कूघर
(D) रॉबर्ट जवाकी

2. अधिकतम द्रव्यमान किसका होता है?

(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) हाइड्रोजन न्यूक्लियस

3. रुधिर वर्ग का पता लगाया था?

(A) विलियम हार्वे ने
(B) कार्ल लैंडस्टेनर ने
(C) पॉवलोव ने
(D) अलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने

4. स्टील रबड़ से अधिक प्रत्यास्थ (Elastic) है क्योंकि

(A) स्टील को अधिक विरूपण बल चाहिए
(B) स्टील कभी विरूपित नहीं होता
(C) स्टील सरलता से विरूपित हो जाता है
(D) स्टील, रबड़ से अधिक कठोर है

5. रुधिर (Blood) क्या है?

(A) संयोजी ऊतक
(B) उपकला ऊतक
(C) पेशीय ऊतक
(D) प्रजनक ऊतक

6. फैरड किसकी इकाई है?

(A) धारिता का
(B) प्रेरकत्व का
(C) प्रतिरोध का
(D) चालकत्व का

7. OTEC का पूरा रूप है?

(A) ओशन थर्मल एनर्जी कन्जर्वेशन
(B) ऑइल एंड धर्मल एनर्जी कन्जर्वेशन
(C) ऑइल एंड थर्मल एनर्जी कन्वेशन
(D) ओशन थर्मल एनर्जी कन्वर्शन

8. पर्माकल्चर (Permaculture) क्या है?

(A) व्यापारिक खेती
(B) सिंचित खेती
(C) पारिस्थितिकी खेती
(D) संरक्षित खेती

9. अंगूर की खेती को क्या कहते हैं?

(A) पिसीकल्चर
(B) विटीकल्चर
(C) हॉटीकल्चर
(D) ओलेरीकल्चर

10. कोंकण रेलवे किसे जोड़ती है?

(A) गोवा – मेंगलूर को
(B) रोहा – मेंगलूर को
(C) कन्याकुमारी – मेंगलूर को
(D) कन्याकुमारी – मुंबई को

11. किस सिख गुरु ने स्वयं को सच्चा बादशाह कहा था?

(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु हरगोविंद्र
(C) गुरु तेग बहादुर
(D) गुरु अर्जन देव

12. संसद के दोनों सदनों की स्थापना कब हुई?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) 1950
(B) 1949
(C) 1952
(D) 1947

13. यमुना और बेतवा नदियों का संगम कहां ​होता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) हमीरपुर
(B) इलाहाबाद
(C) कुरुसेला
(D) आलमपुर

14. ‘भेदिया लेनदेन’ शब्द किससे संबंधित है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) हवाला खर्च
(B) सार्वजनिक खर्च
(C) शेयर बाजार
(D) कर-निर्धारण

15. राष्ट्रपति किसकी सलाह पर राज्यपाल नियुक्त करते हैं?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) एक अधिशासी मंडल जिसमें मुख्य न्यायाधीश, मुख्य चुनाव आयुक्त और भारत के उपराष्ट्रपति शामिल है।
(B) उस राज्य के मुख्यमंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपराष्ट्रपति