सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. वलयाकार रूप में नदियां किस दिशा में बहती हैं?

(A) पश्चिम से पूर्व की ओर
(B) उत्तर से दक्षिण की ओर
(C) वलय के समान
(D) अनुप्रस्थ दिशा में

2. पाकिस्तान का नाम किसने गढ़ा था?

(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) फजलूल हक
(C) लियाकत अली खान
(D) चौधरी रहमत अली

3. राजा खारवेल किस के चेदि वंश के महानतम शासक थे?

(A) चोलमंडलम
(B) कलिंग
(C) कन्नौज
(D) पुरुषपुर

4. पेशवा प्रथा ब्रिटिश द्वारा किस पेशवा के काल में समाप्त की गई थी?

(A) रघुनाथ राव
(B) नारायण राव
(C) माधव राव II
(D) बाजी राव II

5. निवेश गुणक निवेश का प्रभाव किस पर दर्शाता है?

(A) रोजगार
(B) बचत
(C) आय
(D) उपभोग

6. पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वातावरणीय परत को क्या कहते है?

(A) समताप मंडल
(B) अहिर्मंडल
(C) आयनिक मंडल
(D) मध्य मंडल

7. प्रतिजन क्या होता है?

(A) प्रतिरक्षी का परिणाम
(B) प्रतिरक्षी के विपरीत
(C) प्रतिरक्षी निर्माण के लिए उद्दीपन
(D) प्रतिरक्षी का अवशेष

8. मूल्य वर्धित का अर्थ किसके मूल्य से है?

(A) कारक लागत पर उत्पादन
(B) बाजार कीमतों पर उत्पादन
(C) माल और सेवाओं एवं मूल्यह्रास का अंतर
(D) माल और सेवाओं एवं मध्यवर्ती माल और सेवाओं की लागत का अंतर

9. अमेरिका स्वतंत्रता की घोषणा किसके सिद्धांतों पर आधारित थी?

(A) असैन्य (सिविल) अधिकार
(B) नैतिक अधिकार
(C) विधि अधिकार
(D) नैसर्गिक अधिकार

10. कीट विज्ञान विज्ञान की अध्ययन है?

(A) पक्षियों का
(B) कीटों का
(C) जीवाश्मों का
(D) फफूंद का

11. कौन-सी अंत:स्त्रावी ग्रंथि गर्दन में स्थित है?

(A) अग्नाशय
(B) अवटु (थाइरॉयड)
(C) पीयूष
(D) अधिवृक्क

12. भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी?

(A) केवल प्लान
(B) क्रिप्स मिशन
(C) ऑगस्ट ऑफर
(D) कैबिनेट मिशन

13. अधिकतम ऊंचाई वाला असैनिक विमान पत्तन कहाँ है?

(A) तिब्बत में
(B) नेपाल में
(C) भारत मे
(D) चीन में

14. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में परिवर्तन निहित है?

(A) रासायनिक ऊर्जा का विकिरणी ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में
(C) सौर ऊर्जा का सौर ऊर्जा में
(D) यांत्रिक ऊर्जा का सौर ऊर्जा में

15. किसी संस्था की लाभप्रदता निर्भर करती है?

(A) संसाधित न्यास की गुणता पर
(B) संसाधित न्यास की मात्रा पर
(C) न्यास के संसाधन की गति पर
(D) A और C दोनों पर