सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. ‘द हिंदूज़ : ऐन ऑल्टरनेटिव हिस्ट्री’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?

(A) शोभा डे
(B) बी आर अंबेदकर
(C) वेंडी डोनिगर
(D) सलमान रूश्दी

2. तेलंगाना राज्य किसका विभाजन है?

(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) सीमांध्र
(D) ओडिशा एवं तमिलनाडु

3. खिलाड़ियों को ‘रणजी ट्रॉफी’ किस खेल में दी जाती है?

(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) कबड्डी

4. भारतीय अशांति का जनक किसे समझा जाता है?

(A) बालगंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) अरविंदो घोष
(D) बिपिन चंद्रपाल

5. आजाद हिंद फौज का संस्थापक कौन है?

(A) लाला हर दयाल
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) वीर सावरकर
(D) चंद्रशेखर आजाद

6. पत्तागोभी खाद्य पदार्थ का संग्रह कहाँ करता है?

(A) पत्तियां
(B) तना
(C) फल
(D) जड़

7. अमेरिका में शीत लहर की वर्तमान अवधि का कारण क्या है?

(A) ध्रुवीय ववंडर
(B) जैवविधिवता और आवास
(C) जलवायु और ऊर्जा
(D) राजनीतिक प्रशासन

8. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान किसके द्वारा अंकित किया जाता है?

(A) बौद्धमठ
(B) अशोक मौर्या का ‘रुमिनदेई स्तंभ’
(C) मूर्ति
(D) पीपल वृक्ष

9. राइडर कप किस खेल के खिलाड़ियों को दिया जाता है?

(A) बेस बॉल
(B) बास्केटबॉल
(C) ताश
(D) गोल्फ

10. ब्राह्मणों पर जजिया कर लगाने पहला मुस्लिम शासक कौन था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोज तुगलक
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) बल्बन

11. किस राष्ट्रीय राजमार्ग को शेरशाह सूरी मार्ग कहते हैं?

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 3
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग न. 8
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग न. 7
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 1

12. दिल्ली में विधानसभा की कुल कितनी सीटें हैं?

(A) 50 सीटें
(B) 60 सीटें
(C) 70 सीटें
(D) 40 सीटें

13. अपशिष्ट जल उपचार में रिएक्टर शब्द का क्या अर्थ है?

(A) आधान
(B) निथार टैंक
(C) परिमार्जक
(D) वातन टैंक

14. न्यूक्लियर रिएक्टर में न्यूट्रॉन को किससे अवमंदित किया जाता है?

(A) विखंडनीय पदार्थ
(B) मॉडरेटर
(C) नियंत्रण छड़
(D) शीतल प्रणाली

15. मानव मस्तिष्क का कौन सा अंग निगलने और उगलने का नियामक केन्द्र है?

(A) अनुमस्तिष्क
(B) प्रमस्तिष्क
(C) मेडुला ऑब्लोंगेटा
(D) पोन्स