सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. ‘व्हाई सोशलिज्म’ पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) महात्मा गांधी
(B) आचार्य नरेंद्र देव
(C) एम एन रॉय
(D) जय प्रकाश नारायण

2. ‘वन स्ट्रा रिवोल्यूशन’ के लेखक कौन है?

(A) रिचेल कार्लसन
(B) एम एस स्वामीनाथन
(C) नॉर्मल बोर्लांग
(D) मासानोबू फुकुओका

3. बुद्ध के प्रथम प्रवचन को क्या कहा जाता है?

(A) ब्रह्राजल सुत्त
(B) धम्मचक्क पवत्तन सुत्त
(C) कच्छ यनागोत्ता सुत्त
(D) महा परिनिर्वाण सुत्त

4. अंकीय परिपथों द्वारा किस प्रकार की सूचना पद्धतियों को मान्यता दी जाएगी?

(A) द्विआधारी पद्धति
(B) षोडश आधारी और द्विआधारी दोनों पद्धतियां
(C) केवल रोमन पद्धति
(D) षोडश आधारी पद्धति

5. बुद्ध, धम्म और संघ मिलकर क्या कहलाते हैं?

(A) त्रिरत्न
(B) त्रिवर्ग
(C) त्रिसर्ग
(D) त्रिमूर्ति

6. ‘ए क्रिकेटिंग लाइफ’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) क्रिस्टोफर मार्टिन जेन्किन्स
(B) सुनील गावस्कर
(C) कपिल देव
(D) टोनी ग्रेग

7. ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम हिंदी लेखक कौन था?

(A) महादेवी वर्मा
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) डॉ. रामधारी सिंह दिनकर
(D) एस एच वात्स्यायन

8. यूएसबी (USB) क्या है?

(A) अल्टीमेट सर्विस बिट
(B) यूनिवर्सल सेंट बिट
(C) यूनिवर्सल सीरियल बंस
(D) अर्जेट सेंट बिट

9. ग्रीन पार्क स्टेडियम कहां स्थित है?

(A) बेंगलुरु में
(B) देहरादून में
(C) चंडीगढ़ में
(D) कानपुर में

10. IPCC का पूरा नाम क्या है?

(A) इंटरनेशनल पेनल ऑफ क्लाइमेट कंट्रोल
(B) इंटेरिम पेनल ऑफ क्लाइमेट चेंज
(C) इंटरगवरनमेंट पेनल ऑन क्लाइमेट चेंज
(D) इंटरनेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल काउंसिल

11. नौकरशाही का मतलब क्या होता है?

(A) निर्वाचित प्रतिनिधि
(B) नामित प्रतिनिधि
(C) दफ़्तरी हुकूमत
(D) जमींदार वर्ग

12. स्वीटमीट का संबंध किससे है?

(A) ऊंट के मीट
(B) बकरे के मीट
(C) फेटा चीज/पनीर
(D) आगरा का पेठा

13. भारत में प्रथम न्यूक्लियर विस्फोट कहां किया गया था?

(A) पोखरण मुंबई
(B) मुंबई
(C) नेल्ली
(D) श्रीहरकोटा

14. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया?

(A) 1972
(B) 1986
(C) 1964
(D) 1956

15. नोबेल पुरस्कार कौन सा देश देता है?

(A) फ्रांस
(B) स्वीडन
(C) स्विट्जरलैंड
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका