सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राष्ट्रीय पुलिस अकादमी कहां स्थित है?

(A) देहरादून
(B) हैदराबाद
(C) बेंगलुरु
(D) आबु रोड

2. आंध्र प्रदेश का क्लासिकल नृत्य क्या है?

(A) कुच्चीपुड़ी
(B) ओडिशा
(C) भरतनाट्यम
(D) कत्थककली

3. भारतवर्ष का प्रथम हाइडल पावर प्रोजेक्ट कौन-सा है?

(A) केरल स्थित पैली वेसल
(B) तमिलनाडु स्थित पइकैरा
(C) कर्नाटक स्थित सिवासमुद्रम्
(D) आंध्रप्रदेश स्थित निजामनगरम्

4. भारतीय वोकल म्यूजिक का प्राचीन रूप क्या है?

(A) ध्रुपद
(B) ठुमरी
(C) गजल
(D) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

5. 1931 में भारतवर्ष में पहली बोलने वाली फिल्म कौन-सी थी?

(A) शंकुतला
(B) इन्द्रसभा
(C) नीलकमल
(D) आलमआरा

6. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

(A) विधि (कानून) मंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्य न्यायाधीश

7. द्वि दलीय पद्धति कहाँ पाई जाती है?

(A) रूस
(B) यू एस ए
(C) भारत
(D) फ्रांस

8. लगान के आधुनिक सिद्धांत के अनुसार, लगान किसके संबंध में प्रोद्भत होता है?

(A) केवल पूंजी
(B) कोई भी कारक
(C) केवल श्रमिक
(D) केवल भूमि

9. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) इटली
(B) स्विट्जरलैंड
(C) बेल्जियम
(D) फ्रांस

10. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का मुख्यालय कहां है?

(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) जयपुर

11. नोबेल शांति पुरस्कार किस शहर में प्रदान किया जाता है?

(A) ब्रूसेल्स
(B) जिनेवा
(C) ऑस्लो
(D) स्टॉकहोम

12. रीड ओनली मेमोरी का सर्वाधिक उन्नत रूप क्या है?

(A) प्रोम
(B) रैम
(C) कैच मेमोरी
(D) ईईप्रोम

13. बुद्ध (Budh) का अर्थ क्या है?

(A) महान विजेता
(B) महान संत
(C) बुद्धिमान व्यक्ति
(D) प्रबद्ध व्यक्ति

14. वायुयान के निर्माण में कौन सी धातु प्रयुक्त होती है?

(A) सीसा
(B) एलुमीनियम
(C) निकेल
(D) तांबा

15. वायुयान और रॉकेट बनाने के लिए कौन सी धातु प्रयोग की जाती है?

(A) सीसा
(B) एलुमीनियम
(C) निकेल
(D) तांबा