सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. विश्व का पहला व्यावसायिक कंप्यूटर कौन सा था?

(A) मैनिक (MANIAC)
(B) एनिक (ENIAC)
(C) युनिवैक (UNIVAC)
(D) इडसैक (EDSAC)

2. वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा स्त्रोत क्या है?

(A) मोटरवाहन
(B) उद्योग
(C) घरेलू अपशिष्ट
(D) वायुयान

3. पत्थरों का स्वप्न नाम से कौन सा स्मारक जाना जाता है?

(A) चार मिनार
(B) अजन्ता गुफा
(C) सांची स्तूप
(D) पंचमहल

4. भारत में सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन सा है?

(A) वीर चक्र
(B) परम विशिष्ट सेवा पदक
(C) कीर्ति चक्र
(D) परम वीर चक्र

5. बी सी रॉय पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) संगीत
(B) पत्रकारिता
(C) चिकित्सा
(D) पर्यावरण

6. उपनिषद (Upanishad) क्या है?

(A) महाकाव्य
(B) कथा संग्रह
(C) हिंदू दर्शन का स्त्रोत
(D) कानून की पुस्तकें

7. फीफा का मुख्यालय कहां पर है?

(A) बर्लिन
(B) वियेना
(C) फ्रांस
(D) जुरिच

8. भारत के प्रथम फील्ड मार्शल कौन थे?

(A) ए एस वैद्य
(B) के एम करिअप्पा
(C) सुन्दरजी
(D) एस एच एफ जे मानेकशॉ

9. थियोसोफिकल सोसायटी के संस्थापक कौन थे?

(A) जस्टिस रानाडे
(B) मैडम ब्लावतस्की
(C) ऐनी बेसेट
(D) बाल गंगाधर तिलक

10. सी वी रमन को किसके लिए नोबेल पुरस्कार मिला था?

(A) प्रकाश प्रकीर्णन
(B) रेडियो धर्मिता
(C) क्रायोजेनिकी
(D) ध्वनि मापी (सोनोमीटर)

11. किस देश का नाम उनके डाक टिकट पर अंकित नहीं होता है?

(A) अमेरिका
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) जापान
(D) पाकिस्तान

12. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत किस देश से लिए गए हैं?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) यू एस ए
(C) कनाडा
(D) आयरलैंड

13. किस देश में तीन-प्रशासनिक, विधायी और न्यायिक राजधानियाँ हैं?

(A) फ्रांस
(B) चीन
(C) न्यूजीलैंड
(D) दक्षिण अफ्रीका

14. बांग्लादेश की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A) 1970
(B) 1972
(C) 1973
(D) 1971

15. संसार की सर्वोत्तम दूधिया नस्ल कौन सी है?

(A) चिटगौंग
(B) सिंधी
(C) डिऔनाई
(D) हॉलस्टीन फ्राईजियन