सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. नैनी जेल कहां स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) नई दिल्ली

2. भारत का सबसे बड़ा जेल कौन सा है?

(A) येरवाड़ा केंद्रीय जेल
(B) नैनी केंद्रीय जेल
(C) तिहाड़ जेल
(D) राजामुंदरी केंद्रीय जेल

3. तिहाड़ जेल कहां पर स्थित है?

(A) पुणे
(B) चेन्नई
(C) नई दिल्ली
(D) उत्तर प्रदेश

4. तिहाड़ जेल का मालिक कौन है?

(A) दिल्ली सरकार
(B) मुकेश अंबानी
(C) भारत सरकार
(D) नरेंद्र मोदी

5. किस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर 2019 में भेजा जाएगा?

(A) बाटला हाउस
(B) गली बॉय
(C) बर्फी
(D) रॉकस्टार

6. डायनामाइट का आविष्कारक कौन था?

(A) जे बी डनलप
(B) अल्फ्रेड नोबेल
(C) जेम्स सिमोन्स
(D) पीटर हरग्रीव्ज

7. रागिनी किस राज्य की लोकप्रिय गीत शैली है?

(A) कश्मीर
(B) केरल
(C) हरियाणा
(D) मणिपुर

8. सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?

(A) ओडिशा
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

9. बेटन कप किससे संबंधित है?

(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) वॉलीबॉल

10. भारत का पहला रेल विश्वविद्यालय कहाँ खुला?

(A) बड़ोदरा, गुजरात
(B) बेंगलुरु, कर्नाटक
(C) हैदराबाद, आंध प्रदेश
(D) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

11. किस स्मारक को भारत का राष्ट्रीय स्मारक कहते हैं?

(A) इंडिया गेट
(B) गेटवे ऑफ इंडिया
(C) राजघाट
(D) लाल किला

12. ऊर्जा सूर्य से पृथ्वी की ओर किस प्रकार यात्रा करती है?

(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) नियमन

13. इच्छा मृत्यु को कानूनी बनाने वाला पहला देश कौन है?

(A) बेल्जियम
(B) नीदरलैंड
(C) डेनमार्क
(D) कनाडा

14. राजस्थान में ‘परमाणु विद्युत केंद्र’ कहां स्थित है?

(A) पोखरन
(B) सूरतगढ़
(C) रावतभाटा
(D) चित्तौड़गढ़

15. कच्छ का रण कहाँ स्थित है?

(A) गुजरात
(B) पाकिस्तान
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान