सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारत का पुराना नाम क्या था?

(A) आर्यावर्त
(B) पालघाट
(C) महू
(D) क्विलोन

2. प्रयागराज का पुराना नाम क्या था?

(A) केप कोमोरिन
(B) गुलबर्ग
(C) इलाहाबाद
(D) सक्ची

3. दिल्ली का पुराना नाम क्या था?

(A) मद्रास
(B) कलकत्ता
(C) इंद्रप्रस्थ
(D) बड़ौदा

4. चेन्नई का पुराना नाम क्या था?

(A) अड्यार
(B) क्विलोन
(C) मद्रास
(D) कोचीन

5. ऑस्कर पुरस्कार विजेता एक बॉलीवुड अभिनेता कौन है?

(A) अमिताभ बच्चन
(B) सलमान खान
(C) राज कपूर
(C) अभी तक कोई विजेता नहीं हुआ

6. ऑस्कर पुरस्कार किससे संबंधित है?

(A) राजनीति
(B) फिल्म उद्योग
(C) खेल जगत
(D) पत्रिकारिता

7. ऑस्कर पुरस्कार किसे दिया जाता है?

(A) पत्रिकारिता से जुड़े लोगों को
(B) खेल जगत से जुड़े लोगों को
(C) फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को
(D) राजनीति से जुड़े लोगों को

8. ऑस्कर पुरस्कार की शुरुआत कब हुई थी?

(A) 28 फरवरी, 1927
(B) 6 मई, 1928
(C) 16 मई, 1929
(D) 27 फरवरी, 2011

9. किसने 26 बार ऑस्कर पुरस्कार जीता?

(A) चार्ली चैपलिन
(B) एल्फेड हिचकाक
(C) वाल्ट डिज्नी
(D) आकिरो कुरोसावा

10. किसने 36 बार ऑस्कर पुरस्कार जीता था?

(A) चार्ली चैपलिन
(B) एल्फेड हिचकाक
(C) वाल्ट डिज्नी
(D) आकिरो कुरोसावा

11. भानु अथैया किस रूप में प्रसिद्ध है?

(A) ऐक्ट्रेस
(B) डांसर
(C) कॉस्टयूम डिजाईनर
(D) सिंगर

12. भानु अथैया को ऑस्कर कब मिला था?

(A) वर्ष 1980 में
(B) वर्ष 1982 में
(C) वर्ष 1983 में
(D) वर्ष 1985 में

13. पहला ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाला भारतीय कौन है?

(A) सत्यजीत रे
(B) शशि कपूर
(C) भानु अथैया
(D) नरगिस दत्त

14. भारत भारती सम्मान 2018 किसे दिया गया?

(A) डॉ. मनमोहन सहगल
(B) श्रीभगवान सिंह
(C) डॉ. ऊषा किरन खान
(D) डॉ. बदरी नाथ कपूर

15. येरवडा जेल कहां स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) नई दिल्ली