सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. कुतुब मीनार कहां पर स्थित है?

(A) दिल्ली
(B) जयपुर
(C) प्रयागराज
(D) आगरा

2. कुतुब मीनार की लंबाई कितनी है?

(A) 73 मीटर
(B) 75 मीटर
(C) 80 मीटर
(D) 83 मीटर

3. तिरंगे झंडे की लंबाई कितनी होती है?

(A) 2:3 के अनुपात अनुसार लंबाई
(B) 3:2 के अनुपात अनुसार लंबाई
(C) 4:6 के अनुपात अनुसार लंबाई
(D) 9:6 के अनुपात अनुसार लंबाई

4. राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और चौड़ाई कितनी होती है?

(A) 2:3 के अनुपात अनुसार
(B) 9:6 के अनुपात अनुसार
(C) 3:2 के अनुपात अनुसार
(D) 4:6 के अनुपात अनुसार

5. राष्ट्रीय ध्वज का अनुपात कितना होता है?

(A) 2:3 का अनुपात
(B) 5:5 का अनुपात
(C) 3:2 का अनुपात
(D) 3:6 का अनुपात

6. सांप का जहर किस काम आता है?

(A) अल्‍जाइमर
(B) कैंसर
(C) पार्किंसन
(D) उपयुक्त सभी रोगों में

7. ऊंट की लंबाई कितनी होती है?

(A) 20-25 फुट
(B) 15-20 फुट
(C) 7-8 फुट
(D) 11-15 फुट

8. कौन सा सांप जहरीला नहीं होता है?

(A) अजगर
(B) किंग कोबरा
(C) रसेल ववाइपर
(D) क्रेट

9. सांप के जहर में क्या पाया जाता है?

(A) प्रोटीन और पॉलीपेप्टाइड्स
(B) कोलेजिनेस
(C) फॉस्फोलिपेज़ बी
(D) लैक्टेट डीहाइड्रोजिनेज

10. अजगर सांप की लंबाई कितनी होती है?

(A) 20 फीट तक
(B) 70 फीट तक
(C) 90 फीट तक
(D) 80 फीट तक

11. किंग कोबरा की लंबाई कितनी होती है?

(A) 30 फीट तक
(B) 20 फीट तक
(C) 15 फीट तक
(D) 10 फीट तक

12. उत्तर प्रदेश का पुराना नाम क्या था?

(A) कलीकट
(B) कोचीन
(C) यूनाइटेड प्रोविंस
(D) टुटिकोरिन

13. मलेशिया का पुराना नाम क्या था?

(A) कुआलालंपुर
(B) मलाया
(C) ईपोह
(D) जोहोर

14. बिहार का पुराना नाम क्या था?

(A) मगध
(B) प्रागज्योतिशपुरा
(C) मुहम्मदाबाद
(D) एहसनाबाद

15. राजस्थान का पुराना नाम क्या था?

(A) अलवाए
(B) प्रयाग
(C) पुरुषापुर
(D) राजपूताना