सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई?
Question Asked : SSC स्नातक स्तरीय परीक्षा, Tier-I 19-05-2013

(A) 1942
(B) 1946
(C) 1948
(D) 1950

2. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस मंत्रालय द्वारा दिया जाता है?

(A) वर्ष 1965
(B) वर्ष 1969
(C) वर्ष 1972
(D) वर्ष 1975

3. दादा साहब फाल्के पुरस्कार की स्थापना कब हुई थी?

(A) वर्ष 1965
(B) वर्ष 1969
(C) वर्ष 1972
(D) वर्ष 1975

4. दादा साहब फाल्के पुरस्कार सर्वप्रथम किसे दिया गया?

(A) अमिताभ बच्चन
(B) देविका रानी
(C) पृथ्वीराज कपूर
(D) नितिन बोस

5. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) भारतीय नृत्यकला
(B) प​त्रकारिता
(C) लेखन
(D) भारतीय सिनेमा

6. 2019 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार किसे दिया गया?

(A) अमिताभ बच्चन
(B) अक्षय कुमार
(C) शाहरूख खान
(D) वर्ष 2020 में घोषणा होगी

7. 2018 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार किसे दिया गया?

(A) अमिताभ बच्चन
(B) अक्षय कुमार
(C) शाहरूख खान
(D) विनोद खन्ना

8. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2018 किसे दिया गया?

(A) अमिताभ बच्चन
(B) अक्षय कुमार
(C) शाहरूख खान
(D) विनोद खन्ना

9. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2019 किसे दिया गया?

(A) अमिताभ बच्चन
(B) अक्षय कुमार
(C) शाहरूख खान
(D) वर्ष 2020 में घोषणा होगी

10. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2018 के विजेता कौन है?

(A) अक्षय कुमार
(B) अमिताभ बच्चन
(C) शाहरूख खान
(D) सलमान खान

11. ब्लू व्हेल मछली की लंबाई कितनी होती है?

(A) 185-410 फीट तक
(B) 285-310 फीट तक
(C) 85-110 फीट तक
(D) 185-220 फीट तक

12. शुतुरमुर्ग की लंबाई कितनी होती है?

(A) 9 फ़ीट तक
(B) 39 फ़ीट तक
(C) 29 फ़ीट तक
(D) 19 फ़ीट तक

13. टाइगर की लंबाई कितनी होती है?

(A) 8.2 मीटर
(B) 7.2 मीटर
(C) 2.2 मीटर
(D) 9.2 मीटर

14. कुतुब मीनार का निर्माण किसने पूरा करवाया था?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) अकबर

15. दिल्ली में कुतुब मीनार किसने बनाया था?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) अकबर