सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. बैड बैंक (Bad Bank) के एमडी और सीईओ कौन है?

(A) पद्मकुमार माधवन नायर
(B) नटराजन सुंदर
(C) पीयूष गोयल
(D) निर्मला सीतारमण

2. अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 30 मई
(D) 18 नवंबर

3. हिंदी पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 30 मई
(D) 18 नवंबर

4. विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 30 मार्च
(B) 13 अप्रैल
(C) 31 मई
(D) 23 जून

5. कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) 7 जनवरी 1890
(B) 29 मई 1906
(C) 17 जून 1892
(D) 28 दिसंबर 1971

6. देश का पहला पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित जिला न्यायालय हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जालौन
(B) खूंटी
(C) जयपुर
(D) बैंगलौर

7. भोपाल कितनी पहाड़ियों पर बसा है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2010

(A) सात पहाड़ियों पर
(B) पांच पहाड़ियों पर
(C) एक पहाड़ी पर
(D) दो पहाड़ियों पर

8. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जन्म कब हुआ था?

(A) 7 जनवरी 1890
(B) 27 मई 1894
(C) 17 जून 1892
(D) 28 दिसंबर 1971

9. छगनराज चौपासनी वाला का जन्म कहां हुआ था?

(A) भरतपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर

10. विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है? World Turtle Day

(A) 13 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 23 मई
(D) 20 अगस्त

11. विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 मई
(C) 20 मई
(C) 14 जून
(D) 29 अगस्त

12. उत्तराखंड में कितने नगर निगम है | Uttarakhand Mein Nagar Nigam

(A) 5 नगर निगम
(B) 8 नगर निगम
(C) 9 नगर निगम
(D) 11 नगर निगम

13. उत्तराखंड का वन क्षेत्रफल कितना है?
Question Asked : UKPSC Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Exam 2021

(A) 34651 वर्ग किमी
(B) 30662 वर्ग किमी
(C) 28462 वर्ग किमी
(D) 22462 वर्ग किमी

14. उत्तराखंड आजीविका सुधार प्रोजेक्ट प्रबंधित किया जाता है?
Question Asked : UKPSC Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Exam 2021

(A) उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति द्वारा
(B) जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा
(C) पर्वतीय विकास जन समिति द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

15. किसान प्रोत्साहन पेंशन योजना कब शुरू की गई?
Question Asked : UKPSC Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Exam 2021

(A) 5 जून, 2013
(B) 15 अगस्त, 2014
(C) 7 अप्रैल, 2016
(D) 18 मई, 2016