सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन कौन सा है?

(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) तिरुपति
(D) आगरा

2. अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 जुलाई
(B) 1 अक्टूबर
(C) 1 सितंबर
(D) 21 अक्टूबर

3. भारत रत्न पुरस्कार में कितनी राशि दी जाती है?

(A) 10 लाख रुपये
(B) 50 लाख रुपये
(C) 1 करोड़ रुपये
(D) कुछ भी नहीं

4. रेल-पथ में फिश प्लेट का क्या काम है?
Question Asked : RRB Ranchi-Asst. Driver (Diesel/Elctric) 2003

(A) दोनों पटरियों को जोड़े रखना
(B) रेलगाड़ी के दो डिब्बों को जोड़ना
(C) डिब्बे के पहियों को सही ढंग से निर्देशित करना
(D) उपर्युक्त सभी

5. विज्ञान दिवस किसकी याद में मनाया जाता है?

(A) आर्यभट्ट
(B) वराहमिहिर
(C) सी वी रमन
(D) डॉ भाभा

6. स्वतंत्र भारत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?

(A) सरोजनी नायडू
(B) इंदिरा गांधी
(C) सुचेता कृपलानी
(D) अरुणा आसफ अली

7. भारत कोकिला किसे कहा जाता है?

(A) विजयलक्ष्मी पण्डित
(B) सरोजनी नायडू
(C) सुचेता कृपलानी
(D) अरुणा आसफ अली

8. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
Question Asked : RRC कोलकाता रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 27-10-2013

(A) कल्पक्कम
(B) हैदराबाद
(C) चेन्नई
(D) मुंबई

9. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसंधान केंद्र का नाम क्या है?
Question Asked : SSC सी पी ओ सब इंस्पेक्टर परीक्षा, 09-11-2008

(A) दक्षिण गंगोत्री
(B) मैत्री
(C) हिमाद्रि
(D) इनमें से कोई नहीं

10. ईआरपी का फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : FCI मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा, 17-11-2013

(A) एनर्जी रीसोर्स प्लानिंग
(B) इन्टरप्राइज रीसोर्स प्लानिंग
(C) एक्सपर्ट रीसोर्स प्लानिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

11. वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : IB वैयक्तिक सहायक एवं कनिष्क आसूचना अधिकारी ग्रेड-II परीक्षा, 29-06-2014

(A) विनोद धाम
(B) सर जॉन डाल्टन
(C) टिम बर्नर्स-ली
(D) बिल गेट्स

12. ब्लूटूथ का आविष्कार किस कंपनी ने किया?
Question Asked : IB वैयक्तिक सहायक एवं कनिष्क आसूचना अधिकारी ग्रेड-II परीक्षा, 29-06-2014

(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) एप्पल
(C) इरिक्सन
(D) हेवलेट पैकार्ड

13. पंच कार्ड का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : RRB Kolkata JE Exam 2005

(A) हारमन होलोरिथ
(B) वान न्यूमानन
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) जॉन नैपियर

14. गणना संयंत्र एबाकस का आविष्कार किस देश में हुआ?
Question Asked : RRB Group 'D' Exam 2006

(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका

15. कंप्यूटर के पितामह किसे कहा जाता है?
Question Asked : SSC स्नातक स्तरीय परीक्षा, Tier-I 19-05-2013

(A) वान न्यूमानन
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) डॉ. राजरेड्डी
(D) जॉन नैपियर