सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. वर्तमान में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) बुर्ज खलीफा
(B) पेट्रोनास
(C) वॉरसॉ रेडियो मास्त
(D) शंघाई वर्ल्ड फाइनेंशियल सेंटर

2. बर्लिन की दीवार को किस वर्ष ध्वस्त किया गया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) वर्ष 1999
(B) वर्ष 1989
(C) वर्ष 1982
(D) वर्ष 2000

3. कौन सा शहर वास्तुकला की दृष्टि से नियोजित शहर है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) नई दिल्ली
(B) बंगलुरु
(C) मुंबई
(D) चंडीगढ़

4. सुभाष चंद्र बोस के पिता का नाम क्या था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) सत्येन्द्र नाथ बोस
(B) जानकी नाथ बोस
(C) जगदीश चंद्र बोस
(D) एस एन बोस

5. पीछे की ओर उड़ने वाला एकमात्र पक्षी कौन सा है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) हमिंगबर्ड (Hummingbird)
(B) कीवी (Kiwi)
(C) अल्बाट्रोस (Albatross)
(D) बाज (Eagle)

6. महाराणा प्रताप के घोड़े का क्या नाम था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) चेतक
(B) शेरा
(C) जीवन
(D) वायु

7. कोणार्क मंदिर का निर्माता किसे माना जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) नरसिम्हदेव I
(B) महेन्द्रवर्मन
(C) खारवेल
(D) पुलकेशिन I

8. करो या मरो का नारा किसने दिया है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) सुभाषचंद्र बोस
(D) सरदार पटेल

9. साइप्रस की राजधानी क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) अंकारा
(B) ब्रुसेल्स
(C) निकोसिआ
(D) एंटवर्प

10. वर्तमान में एनसीसी के महानिदेशक कौन है?

(A) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा
(B) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा
(C) मेजर जनरल राकेश राणा
(D) लैफ्टिनैंट जनरल पी पी मल्होत्रा

11. एनसीसी के अपर महानिदेशक कौन है?

(A) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा
(B) मेजर जनरल राकेश राणा
(C) लेफ्टिनेंट जनरल अनिरुद्ध चक्रवर्ती
(D) लैफ्टिनैंट जनरल पी पी मल्होत्रा

12. एनसीसी (NCC) का फुल फॉर्म क्या होता है?

(A) राष्ट्रीय कैडेट कोर
(B) राष्ट्रीय एकता कोर
(C) राष्ट्रीय कैडेट कारपोरेशन
(D) राष्ट्रीय कैडेट कॉलेज

13. मानव विकास की अवधारणा किसने दी थी?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) अमर्त्य सेन
(B) महबूब उल हक
(C) सुखमोय चक्रवर्ती
(D) जीएस चड्ढा

14. 21 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) NRI दिवस
(B) राष्ट्रीय युवा दिवस
(C) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
(D) राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस

15. NCC के वर्तमान महानिदेशक कौन है?

(A) पी पी मल्होत्रा
(B) ए चक्रवर्ती
(C) राजीव चोपड़ा
(D) बी एस सहरावत