सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. प्राचीन संस्कृत शब्दकोश कौन सा है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) वाक्यवृत्ति
(B) शब्दकोश
(C) अमरकोष
(D) हर्षचरित

2. ज्यामिति का जनक किसे कहा जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) यूक्लिड
(B) पाइथागोरस
(C) रामानुजम
(D) फिबोनाची

3. मालविकाग्निमित्रम् (Malavikagnimitram) किसने लिखा?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) भस
(B) कविराय
(C) बाणभट्ट
(D) कालिदास

4. ग्राफीन (Graphene) क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) कार्बन का अपररूप
(B) एक लोकप्रिय ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर
(C) एक पौराणिक जानवर
(D) एक संक्रमित घाव

5. दुनिया में बोली जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी भाषा कौन सी है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) मैंडरिन
(B) स्पेनिश
(C) अंग्रेजी
(D) हिंदी

6. ऑस्ट्रेलिया का सबसे अधिक घनी आबादी वाला शहर कौन सा है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) कैनबरा
(B) सिडनी
(C) मेलबोर्न
(D) पर्थ

7. कुचिपुड़ी की उत्पत्ति कहां से हुई?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) केरल

8. इसरो का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) बेंगलुरु
(B) नई दिल्ली
(C) पुणे
(D) मुंबई

9. वायु गुणवत्ता सूचकांक क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) वायु प्रदूषण मापने वाला एक उपकरण है
(B) एक संख्या है
(C) आर्द्रता स्तर मापने के लिए प्रयुक्त होता है
(D) वर्षा का अनुमान लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है

10. भारत में स्थापित प्रथम बैंक कौन सा है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) बैंक ऑफ हिंदुस्तान
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) इम्पीरियल बैंक
(D) भारतीय स्टेट बैंक

11. भारतीय नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 12 भाषाएं
(B) 14 भाषाएं
(C) 15 भाषाएं
(D) 13 भाषाएं

12. प्रथम भारतीय संचार उपग्रह कौन सा था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) आर्यभट्ट
(B) भास्कर प्रथम
(C) ऐपल
(D) चंद्रयान प्रथम

13. भारत में पश्चिमी शिक्षा एवं अंग्रेजी भाषा शुरू करने की वकालत किसने की थी?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) राजा राममोहन राय
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

14. बिस्मार्क ऑफ इंडिया (Bismarck of India) किसे कहा जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) सरोजिनी नायडू
(D) लोकमान्य तिलक

15. लास्ट सपर किसने चित्रित किया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) माइकल एंजेलो
(B) लियोनार्डो दा विंसी
(C) पाब्लो पिकासो
(D) रेम्ब्रांट