सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. रामखेलिया किस राज्य का लोक नृत्य है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) हरियाणा
(B) केरल
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश

2. कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट किस राज्य में​ स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

3. नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन का मुख्यालय कहां स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) वाशिंगटन
(B) न्यूयॉर्क
(C) कैलिफोर्निया
(D) फ्लोरिडा

4. महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) दादा भाई नौरोजी
(C) रविंद्रनाथ टैगोर
(D) मोती लाल नेहरू

5. भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LOC) कब बनी?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) वर्ष 1971 में
(B) वर्ष 1972 में
(C) वर्ष 1973 में
(D) वर्ष 1974 में

6. भारतीय मुद्रा के नोटों की छपाई में क्या सामग्री उपयोग की जाती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) पौधों की लुगदी (Tree pulp)
(B) कपास एवं कपास के लते (Cotton and cotton rags)
(C) पुनर्चक्रित कागज (Recycled paper)
(D) पुनर्चक्रित कागज एवं सूत का मिश्रण (A mix of recycled paper and yarm)

7. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का डिज़ाइन किसने तैयार किया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) डॉ. बी आर अंबेडकर
(B) मैडम कामा
(C) पिंगली वेकय्या
(D) सुचेता कृपलानी

8. स्वच्छ भारत मिशन किसलिए हैं?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) स्वच्छ भारत उपकर लगाने और राजस्व अर्जित करने के लिए
(B) मशहूर हस्तियों से सड़कों की सफाई कराने के लिए
(C) भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए
(D) अपशिष्ट पदार्थ का निपटान करने के लिए

9. विक्टोरिया मेमोरियल स्मारक किस रूप में काम करता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) भारत में ब्रिटिश राज की याद दिलाने वाला
(B) महारानी विक्‍टोरिया की मृत्‍यु स्मारक
(C) भारतीय कांग्रेस की प्रथम बैठक भवन
(D) अंग्रेज वायसराय व भारतीय नेताओं की बैठक स्थल

10. विक्टोरिया मेमोरियल हॉल कहां स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) दिल्ली

11. भारतीय रुपये का प्रतीक चिन्ह किस वर्ष अपनाया गया?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) वर्ष 2009
(B) वर्ष 2010
(C) वर्ष 2011
(D) वर्ष 2012

12. कामरूप का प्राचीन साम्राज्य किस राज्य में मौजूद था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) राजस्थान
(B) मणिपुर
(C) असम
(D) केरल

13. नोबेल पुरस्कार पाने वाली प्रथम महिला कौन है?

(A) मैरी कयूरी
(B) गर्टी राडनित्ज़ कोरी
(C) मदर टेरेसा
(D) बैरोनेस बर्था वान सटनर

14. धर्मनिरपेक्षवाद का अर्थ क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) किसी धर्म का पालन नहीं करना
(B) विविध धर्मों का पालन करना
(C) किसी सत्संग में शामिल होने की स्वतंत्रता
(D) धर्म और उपासना की स्वतंत्रता

15. गांधी इरविन समझौता कब हुआ था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 1930
(B) 1931
(C) 1932
(D) 1933