सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. ट्विटर किसने स्थापित किया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)
(B) टिम कुक (Tim Cook)
(C) नोह अर्क (Noah Ark)
(D) ईवान विलियम्स (Evan Williams)

2. चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार 2019 किसे मिला?

(A) विलियम जी केलिन
(B) सर पीटर जे रैटक्लिफ
(C) ग्रेग एल सेमेन्जा
(D) सभी को

3. एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार 2019 के विजेता कौन है?

(A) रमेश पांडे
(B) वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB)
(C) अरविन्द केजरीवाल
(D) मेनका गांधी

4. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम भारतीय कौन है?

(A) मदर टेरेसा
(B) हरगोविंद खुराना
(C) रवींद्रनाथ टैगोर
(D) सीवी रमण

5. मकड़ियों में कितनी जोड़ी आंखे होती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 1 जोड़ी
(B) 4 जोड़ी
(C) 3 जोड़ी
(D) 8 जोड़ी

6. पिस्तौल का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) विलियम हंट (William Hunt)
(B) रॉबर्ट एच गोडार्ड (Robert H. Goddard)
(C) हेनरी ओग्ल (Henry Ogle)
(D) सैमुअल कोल्ट (Samuel Colt)

7. भारत का पहला हिंदी अखबार कौन सा है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) बंगाल गजट
(B) अमर उजाला
(C) उदन्त मार्तण्ड
(D) समाचार सुधा वर्शन

8. भारत का सबसे पुराना उच्च न्यायालय कौन सा है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) बंबई उच्च न्यायालय
(B) मद्रास उच्च न्यायालय
(C) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(D) कलकत्ता उच्च न्यायालय

9. अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम भारतीय व्यक्ति कौन था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) नील आर्मस्ट्रॉन्ग
(B) राकेश शर्मा
(C) एलेक्सी लियोनोव
(D) जोहानेस केपलर

10. नागालैंड की राजधानी का नाम क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) दिमापुर
(B) कोहिमा
(C) मोकोकचुन्ग
(D) तेजपुर

11. स्टैचू ऑफ यूनिटी किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) पेरिस
(B) वाशिंगटन
(C) जेनेवा
(D) न्यूयॉर्क

12. एनजीटी का पूर्ण रूप क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) नेशनल जिऑग्राफिक टेलीविजन
(B) नेशनल ग्रीन ट्रांसपोर्ट
(C) नेशनल ग्रीन ट्रस्ट
(D) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल

13. विक्टोरिया मेमोरियल स्मारक क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) रेलवे स्टेशन
(B) कलादीर्घा
(C) शिक्षा का केंद्र
(D) म्यूजियम (संग्रहालय)

14. भारत के राष्ट्रगान के रचयिता कौन हैं?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) रवीद्रनाथ टैगोर
(B) बंकिमचंद्र चटर्जी
(C) पिडिमारी वेंकट सुब्बा राव
(D) पिंगली वेंकैया

15. माच किस राज्य का लोक नृत्य है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) हरियाणा
(B) केरल
(C) असमय
(D) मध्य प्रदेश