सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भौतिकी का नोबेल पुरस्कार 2019 किसे मिला?

(A) जेम्स पीबल्स
(B) माइकल मेयर
(C) डीडियर क्विलोज
(D) सभी को

2. कार्बन नेगेटिव देश कौन सा है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) कनाडा
(B) पोलैंड
(C) भूटान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

3. भारतीय रेलवे का स्थायी शुभंकर क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) मॉरिस, बिल्ली
(B) मुरुगन, मोर
(C) नंदी, बैल
(D) भोलू, हाथी

4. यहूदियों की धार्मिक पुस्तक का नाम क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) धम्मपद
(B) मूसा संहिता
(C) गुरु ग्रंथ साहिब
(D) त्रिपिटक

5. राजाजी राष्ट्रीय पार्क कहां स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) तमिलनाडु में
(B) उत्तराखंड में
(C) कर्नाटक में
(D) केरल में

6. गोवा में कौन सी भाषा बोली जाती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) अंग्रेजी
(B) पुर्तगाली
(C) कोंकणी
(D) मराठी

7. तमिलनाडु में नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) सी राजगोपालाचारी
(B) के कामराज
(C) पोट्टी श्रीरामालु
(D) सी. सुब्रमण्यम

8. सालार जंग संग्रहालय कहाँ स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) कोलकाता
(B) अहमदाबाद
(C) दिल्ली
(D) हैदराबाद

9. इंडियन नेशनल आर्मी का गठन किसके द्वारा किया गया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) मोहन सिंह
(B) सुभाषचंद्र बोस
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) रास बिहारी

10. महाबोधि मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) बिहार
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) दिल्ली

11. नोबेल पुरस्कार की राशि कितनी है?

(A) करीब 2.5 करोड़ रुपए
(B) करीब 3 करोड़ रुपए
(C) करीब 4.5 करोड़ रुपए
(D) करीब 7.5 करोड़ रुपए

12. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित बांग्लादेशी अर्थशास्त्री कौन है?

(A) प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस
(B) अबुल बरकत
(C) फखरुद्दीन अहमद
(D) अबुल मल अब्दुल मुहिथ

13. मक्का मदीना कहां पर स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) यूएई (UAE)
(B) सऊदी अरब
(C) क​तर
(D) अबू धाबी

14. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) फास्ट ट्रैक कोर्ट
(B) नॉन गेजेटेड संगठन
(C) केंद्र सरकार विभाग
(D) निजी कंपनी

15. हवा महल किस पत्थर से बना है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) स्वर्ण बलुआ पत्थर
(B) फरोजा
(C) लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर
(D) सफेद संगमरमर