सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. आर ए डब्ल्यू का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) रॉयल एजेंसी ऑफ वॉरसॉ
(B) रीजनल एविएशन विंग
(C) रीड आफ्टर राइटिंग
(D) रिसर्च एंड एनालिसिस विंग

2. रेड (Red Data) डाटा बुक क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) सूखाग्रस्त क्षेत्रों से संबंधित दस्तावेज
(B) अत्यधिक प्रदूषित क्षेत्रों का ब्यौरेवार दस्तावेज
(C) जानवरों, पौधों आदि की दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों का ब्यौरेवार दस्तावेज
(D) भूकंपीय क्षेत्रों से संबंधित दस्तावेज

3. भारत की सबसे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन कौनसी है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) मेट्टपालायाम उटी नीलगिरि पैसेंजर ट्रेन
(B) नई दिल्ली भोपाल शताब्दी एकसप्रेस
(C) डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस
(D) प्रतापनगर जम्बूसर पैसेंजर ट्रेन

4. वी.एल.एस.आई. (vlsi) का पूरा रूप क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) वेरी लार्ज स्केल इन्टीग्रेशन
(B) विलेज लेवल सिस्टम इन्टीग्रेशन
(C) वर्चुअल लाइट सिस्टम इन्फोर्मेशन
(D) वेरीफाइड लार्ज सिस्टम इन्टेग्रेशन

5. सेंट पीटर्स स्क्वायर कहां स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) वेटिकन सिटी
(B) एथेन्स
(C) वाशिंगटन
(D) बर्लिन

6. डब्ल्यू डब्ल्यू एफ का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) वेब वर्ल्ड फेडरेशन
(B) वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फेडरेशन
(C) वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड
(D) वर्ल्ड वेब फेडरेशन

7. एफडीआई (FDI) का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) फेडरल डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टीगेशन
(B) फेडरल डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट
(C) फॉरिन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट
(D) फॉरेस्ट डेवलपमेंट इंडेक्स

8. कछुआ किस देवता की सवारी है?

(A) भगवान गणेश
(B) मां लक्ष्मी
(C) मां सरस्वती
(D) इंद्र देवता

9. डोडो पक्षी कहां पाया जाता है?

(A) गुआम द्वीप
(C) मॉरीशस
(D) अंडमान निकोबार द्वीप
(B) विलुप्त पक्षी

10. रसायन का नोबेल पुरस्कार 2019 किसे मिला?

(A) जॉन बी. गुडएनफ
(B) एम स्टैनली विटिंघम
(C) अकीरा योशिनो
(D) सभी को

11. दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर कौन सा है?

(A) बोल्ट
(B) विक्टोरिया क्राउन
(C) अरमांडो
(D) लक्खा

12. दुनिया का सबसे खूबसूरत कबूतर कौन सा है?

(A) बोल्ट
(B) विक्टोरिया क्राउन
(C) अरमांडो
(D) लक्खा

13. दुनिया का सबसे महंगा कबूतर कौन सा है?

(A) बोल्ट
(B) मलवई
(C) अरमांडो
(D) नदीन

14. उल्लू किस देवता की सवारी है?

(A) भगवान गणेश
(B) मां लक्ष्मी
(C) मां सरस्वती
(D) इंद्र देवता

15. सूअर किस देवता का वाहन है?

(A) भगवान गणेश
(B) भगवान विष्णु
(C) सरस्वती
(D) इंद्र देवता