सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2019 विजेता कौन है?

(A) चंडी प्रसाद भट्ट
(B) गुलजार
(D) सतीश धवन
(C) वर्ष 2020 में घोषणा होगी

2. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?

(A) एम. एस. स्वामीनाथन
(B) गुलजार
(C) चंडी प्रसाद भट्ट
(D) मोहन धारिया

3. शांति का नोबेल पुरस्कार 2019 किसे मिला?

(A) ग्रेटा थुनबर्ग
(B) ओल्गा टोकार्कज़ुक
(C) अबी अहमद अली
(D) एंजेला मर्केल

4. साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2018 किसे मिला?

(A) पीटर हैंडके
(B) एम स्टैनली विटिंघम
(C) ओल्गा टोकार्कज़ुक
(D) अकीरा योशिनो

5. साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2019 किसे मिला?

(A) ओल्गा टोकार्कज़ुक
(B) एम स्टैनली विटिंघम
(C) अकीरा योशिनो
(D) पीटर हैंडके

6. खाद्य श्रृंखला में सबसे ज्यादा संख्या किसकी होती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) द्वितीयक उपभोक्ता
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) उत्पादक

7. साहा परमाणु भौतिकी संस्थान कहाँ है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) तमिलनाडु
(B) दिल्ली
(C) महाराष्ट्र
(D) पश्चिम बंगाल

8. मोहिनीअट्टम किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) केरल

9. मीनाक्षी मंदिर कहां पर स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) तमिलनाडु
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब

10. विश्व प्रसिद्ध दांत का मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) मलेशिया
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) चीन

11. भारत का उच्चतम न्यायालय किस दिन अस्तित्व में आया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 28 जनवरी, 1950
(C) 15 अगस्त, 1949
(D) 26 नवंबर, 1949

12. रण उत्सव कहां मनाया जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) गुजरात
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

13. भारतीय वन्यजीव संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) नागपुर
(B) गैंगटोक
(C) देहरादून
(D) इटानगर

14. आनंदमठ के लेखक कौन थे?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) दिनबंधु मित्र
(B) सुब्रह्रण्यम भारती
(C) भारतेंदु हरिशचंद्र
(D) बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय

15. भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग कौन सी है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) पीर पंजाल सुरंग
(B) नाटुवाड़ी सुरंग
(C) बर्डेवाड़ी सुरंग
(D) कारबुडे सुरंग