सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. टप्पू का असली नाम क्या है?

(A) भव्य जोशी
(B) आयुष भारद्वाज
(C) राज अनादकत
(D) हर्ष शर्मा

2. गोकुलधाम के भिड़े का व्यवसाय क्या है?

(A) पत्रकार
(B) इलेक्ट्रानिक की दुकान
(C) ट्यूशन क्लास
(D) वैज्ञानिक

3. गोकुलधाम का अविवाहित सदस्य कौन है?

(A) कृष्णन अय्यर
(B) आत्माराम भिड़े
(C) पत्रकार पोपटलाल पांडे
(D) जेठालाल चम्पकलाल गड़ा

4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा कब शुरू हुआ था?

(A) 18 जुलाई 2007
(B) 20 जून 2009
(C) 28 जुलाई 2008
(D) 15 जुलाई 2000

5. तारक मेहता का असली नाम क्या है?

(A) शैलेश लोधा
(B) राज आनंदकत
(C) अमित भट्ट
(D) समय शाह

6. राजस्थान में कागज पर जो चित्र उकेरे जाते उसे क्या कहा जाता हैं?

(A) मांडणा
(B) पाने
(C) सांझी
(D) फड़

7. राजस्थान में बास्केटबॉल की शुरुआत कब हुई थी?

(A) 1950 ई.
(B) 1948 ई.
(C) 1970 ई.
(D) 1980 ई.

8. हल्दीघाटी किस जिले में स्थित है?

(A) अजमेर
(B) राजसमंद
(C) जयपुर
(D) भरतपुर

9. राजस्थान की थर्मोपोली किसे कहते है?

(A) अजमेर
(B) हल्दीघाटी
(C) चित्तौड़गढ़
(D) भरतपुर

10. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किस भारतीय को मिला था?

(A) अभिजीत बनर्जी
(B) वेंकटरामन रामकृष्णन
(C) अमर्त्य सेन
(D) ‎कैलाश सत्यार्थी

11. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन है?

(A) अभिजीत बनर्जी
(B) वेंकटरामन रामकृष्णन
(C) अमर्त्य सेन
(D) ‎कैलाश सत्यार्थी

12. देश की पहली नेत्रहीन महिला आईएएस कौन बनी है?

(A) आरती डोगरा
(B) प्रांजल पाटिल
(C) अन्ना राजम
(D) किरण बेदी

13. भारत की पहली दृष्टि बाधित महिला आईएएस कौन बनीं है?

(A) किरण बेदी
(B) अन्ना राजम
(C) किरण पाटिल
(D) प्रांजल पाटिल

14. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार 2019 किसे मिला?

(A) अभिजीत बनर्जी
(B) एस्थर डुफ्लो
(D) मिषाएल क्रेमर
(C) उपयुक्त सभी को

15. राजस्थान में पहाड़ों की नगरी किसे कहते हैं?

(A) आबू
(B) भरतपुर
(C) उदयपुर
(D) डूंगरपुर