सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. बिहार की राजधानी पटना कब बना था?

(A) वर्ष 1912 में
(B) वर्ष 1914 में
(C) वर्ष 1915 में
(D) वर्ष 1921 में

2. बिहार की राजधानी कहां है?

(A) पटना
(B) रायपुर
(C) लखनऊ
(D) भोपाल

3. गरीबी उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 14 सितंबर
(C) 17 अक्टूबर
(B) 05 सितंबर
(D) 27 अक्टूबर

4. विश्व मानक दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 14 सितंबर
(C) 14 अक्टूबर
(B) 05 सितंबर
(D) 24 अक्टूबर

5. अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(A) 14 सितंबर
(C) 15 अक्टूबर
(B) 05 सितंबर
(D) 25 अक्टूबर

6. द कल्चरल सोशियोलॉजी पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) एच. एस. जॉनसन
(B) गिलिन एण्ड गिलिन
(C) के. डेविस
(D) इंकलेस

7. मृत्युदंड विरोधी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 14 सितंबर
(C) 10 अक्टूबर
(B) 20 अक्टूबर
(D) 10 सितंबर

8. विश्व पशु दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 14 सितंबर
(B) 24 अक्टूबर
(C) 4 अक्टूबर
(D) 30 सितंबर

9. अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 सितंबर
(B) 14 अक्टूबर
(C) 30 सितंबर
(D) 17 अक्टूबर

10. अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 30 सितंबर
(B) 14 अक्टूबर
(C) 1 अक्टूबर
(D) 17 अक्टूबर

11. खाली सिलेंडर में कितनी गैस होती है?

(A) 14 किलो 200 ग्राम
(B) 15 किलो 200 ग्राम
(C) 17 किलो
(D) 20 किलो 200 ग्राम

12. खाली गैस सिलेंडर का वजन कितना होता है?

(A) 14.2 किलो तक
(B) 15 किलो तक
(C) 15 से 17 किलो तक
(D) 20 किलो तक

13. गोल्डन बूट अवार्ड 2019 किसने जीता?

(A) कायलियन म्बापे
(B) लियोनेल मेसी
(C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(D) वर्जिल वान दिक

14. फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर 2019 के विजेता कौन बना?

(A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(B) लियोनेल मेसी
(C) एंटोनी ग्रीज़मैन
(D) वर्जिल वान दिक

15. पोपटलाल का असली नाम क्या है?

(A) दिलीप जोशी
(B) राज अनादकत
(C) श्‍याम पाठक
(D) हर्ष शर्मा