सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. टी-20 में शतक लगाने वाली पहली महिला कौन है?

(A) हरमनप्रीत कौर
(B) डिएंड्रा डॉटिन
(C) हेले मैथ्यूज
(D) मिताली राज

2. उत्तराखंड में एक ग्राम सभा की स्थापना की जाती है?
Question Asked : Uttarakhand UDA/LDA Pre. 2003

(A) मंडल के आयुक्त द्वारा
(B) जनपद के जिलाधीश द्वारा
(C) जिला पंचायत द्वारा
(D) राज्य सरकार द्वारा

3. उत्तराखंड में जड़ी-बूटियों की प्राप्त होने वाली किस्में लगभग है?
Question Asked : Uttarakhand PCS Mains, 2002

(A) 100
(B) 500
(C) 1000
(D) 1800

4. उत्तराखंड में उगाई जाने वाली फसलों का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण समूह है?
Question Asked : Uttarakhand UDA/LDA Pre. 2003

(A) धान, गन्ना, झिंगोरा व अरहर
(B) धान, गेहूं, मंडुवा व आलू
(C) गेहूं, मंडुवा, झिगोरा व आलू
(D) धान, गेहूं, अरहर व मसूर

5. उत्तराखंड में कृषि भूमि नापने का पैमाना है?
Question Asked : Uttarakhand PCS Pre 2002

(A) मीटर व सेंटीमीटर
(B) गज व फिट
(C) नाली व मुट्टी
(D) बीघा व बिस्वा

6. उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी कब बनी? Summer Capital of Uttarakhand

(A) 8 जून 2014
(B) 4 नवंबर 2012
(C) 8 जून 2020
(D) 14 जनवरी 2013

7. गैरसैंण में विधानसभा की प्रथम बैठक कब हुई?

(A) 1 से 3 जून 2014
(B) 5 से 7 जूलार्ई 2014
(C) 9 से 11 जून 2014
(D) 1 से 3 जूलाई 2014

8. उत्तराखंड की राजधानी कहां है? Uttarakhand Ki Rajdhani

(A) नैनीताल
(B) देहरादून
(C) चमोली
(D) पिथौरागढ़

9. विश्व प्रत्यायन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 31 मई
(B) 07 जून
(C) 09 जून
(D) 05 जून

10. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 मार्च
(B) 12 अप्रैल
(C) 14 जनवरी
(D) 7 जून

11. भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक कौन है 2022

(A) अनुराग ठाकुर
(B) संदीप प्रधान
(C) नीलम कपूर
(D) किरेन रिजिजू

12. पहला विश्व साइकिल दिवस कब मनाया गया था?

(A) 10 जनवरी 2019
(B) 12 मार्च 2020
(C) 3 जून 2018
(D) 18 अगस्त 2017

13. विश्व साइकिल दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 3 जून
(D) 18 अगस्त

14. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक कौन है 2022

(A) सुजॉय लाल थाओसेन
(B) जुल्फिकार हसन
(C) विशाल अग्निहोत्री
(D) प्रकाश मल्होत्रा

15. सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक कौन है?

(A) के.के. शर्मा
(B) रजनी कांत मिश्र
(C) डॉ सुजॉय लाल थाओसेन
(D) दीपक चौहान