सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कौन है?

(A) मौरिसियो मैक्री
(B) मोकवीत्सी मासिसी
(C) कैस सईद
(D) एल्बर्टो फर्नाण्डेज

2. बोत्सवाना के राष्ट्रपति कौन है?

(A) मौरिसियो मैक्री
(B) जस्टिन ट्रूडो
(C) मोकवीत्सी मासिसी
(D) एल्बर्टो फर्नाण्डेज

3. बेल्जियम की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन है?

(A) चार्ल्स मिशेल
(B) जस्टिन ट्रूडो
(C) सोफी विल्मेस
(D) मिग्वेल डियाज़-कैनल

4. बेल्जियम के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) चार्ल्स मिशेल
(B) जस्टिन ट्रूडो
(C) सोफी विल्मेस
(D) मिग्वेल डियाज़-कैनल

5. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति कौन है?

(A) मौरिसियो मैक्री
(B) जस्टिन ट्रूडो
(C) एल्बर्टो फर्नाण्डेज
(D) मिग्वेल डियाज़-कैनल

6. इंडिया गेट पर कितने शहीदों के नाम लिखे हैं?

(A) 61945 शहीदों के
(B) 95300 शहीदों के
(C) 14240 शहीदों के
(D)13220 शहीदों के

7. इंडिया गेट किसने बनाया था?

(A) हरबर्ट बेकर
(B) फ्रेडरिक गिबरड
(C) एलिजाबेथ लुटियन
(D)सर एडविन लुटियंस

8. किस स्मारक को भारत का राष्ट्रीय स्मारक कहते हैं?

(A) दिल्ली गेट
(B) कुतुबमीनार
(C) राष्ट्रपति भवन
(D)इंडिया गेट

9. भारत का राष्ट्रीय स्मारक क्या है?

(A)इंडिया गेट
(B) दिल्ली गेट
(C) कुतुबमीनार
(D) राष्ट्रपति भवन

10. ब्लर्ट (BLERT) का हिंदी अर्थ क्या है?

(A) बेकार, कमजोर या पुरुषार्यहीन व्यक्ति
(B) योग्य प्रतिभावान व्यक्ति
(C) सैनिक व्यक्ति
(D) व्यापारी व्यक्ति

11. गरीब आदमी का संतरा किसे कहा जाता है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) आलू
(B) काशीफल
(C) टमाटर
(D) मटर

12. वर्तमान में लद्दाख के उपराज्यपाल कौन है?

(A) गिरीश चंद्र मुर्मु
(B) राधाकृष्ण माथुर
(C) किरण बेदी
(D) वीरेंद्र कटारिया

13. दिल्ली कितने किलोमीटर में है?

(A) 1,048 वर्ग किलोमीटर
(B) 1,280 वर्ग किलोमीटर
(C) 1,484 वर्ग किलोमीटर
(D) 1,844 वर्ग किलोमीटर

14. दिल्ली शहर का प्राचीन नाम क्या है?

(A) मद्रास
(B) कलकत्ता
(C) इंद्रप्रस्थ
(D) बड़ौदा

15. पाटलिपुत्र की स्थापना किसने की थी?

(A) अशोक
(B) बिम्बिसार
(C) महापद्मनन्द
(D) उदयन