सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. गणेश शंकर विद्यार्थी की मृत्यु कैसे हुई?

(A) उम्र कैद के दौरान निधन
(B) 7 नवंबर 1889, लखनऊ
(C) दंगे के दौरान हत्या
(D) सामान्य निधन

2. गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्म कब और कहां हुआ?

(A) 6 अगस्त​ 1891, कानपुर
(B) 7 नवंबर 1889, लखनऊ
(C) 26 अक्तूबर 1890, इलाहाबाद
(D) 26 जुलाई 1890, आगरा

3. द हिन्दू के मुख्य संपादक कौन है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) एन राम
(B) सिद्धार्थ वरदाजन
(C) सुरेश नमबाथ
(D) मालिनी पार्थसारथी

4. ‘ए गैलरी ऑफ रास्कल्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) अरुन्धति राय
(B) रस्किन बॉण्ड
(C) विक्रम सेठ
(D) टोनी मॉरिसन

5. वर्तमान में हरियाणा के मुख्यमंत्री कौन है 2021

(A) भूपिंदर सिंह हुड्डा
(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) ओमप्रकाश चौटाला
(D) बंसीलाल

6. दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2019 किसे मिला?

(A) अक्षय कुमार
(B) सलमान खान
(C) धर्मेन्द्र
(D) अमिताभ बच्चन

7. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अध्यक्षों का चयन कौन करता है?

(A) बैंक्स बोर्ड ब्यूरो
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(D) संबंधित बैंक का प्रबंधन

8. अटल नवप्रवर्तन मिशन किसके द्वारा स्थापित किया गया है?

(A) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(B) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
(C) नीति आयोग
(D) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय

9. हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) भूपिंदर सिंह हुड्डा
(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) ओमप्रकाश चौटाला
(D) बंसीलाल

10. ‘रायथू भरोसा’ योजना किस राज्य में प्रारंभ हुई है?

(A) तेलंगाना
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

11. ‘One nation, one Fastag’ योजना कब से लागू की गई?

(A) 1 जनवरी, 2019 से
(B) 1 अप्रैल, 2019 से
(C) 1 जुलाई, 2019 से
(D) 1 दिसंबर, 2019 से

12. राष्ट्रीय कैंसर संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) हिमाचल प्रदेश

13. सखारोव मानवाधिकार पुरस्कार 2019 किसे​ मिला?

(A) मलाला यूसुफजई
(B) स्ट्रॉसबर्ग
(C) इल्हाम तोहती
(D) डेविड सास्सोली

14. अब तक कितने भारतीय को नोबेल पुरस्कार मिला है?

(A) 2 भारतीय को
(B) 4 भारतीय को
(C) 5 भारतीय को
(D) 8 भारतीय को

15. किस भारतीय कलाकार के नाम पर एक ग्रह का नाम रखा गया?

(A) भीमसेन जोशी
(B) पंडित जसराज
(C) किशोरी अमोनकर
(D) हरिप्रसाद चौरसिया