सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. 1 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) विश्व युवा कौशल दिवस
(B) राष्ट्रीय प्रसारण दिवस
(C) राष्‍ट्रीय चिकित्सक दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस

2. 5 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) विश्व तंबाकू निषेध दिवस
(B) सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी डे
(C) विश्व पर्यावरण दिवस
(D) विश्व तंबाकू निषेध दिवस

3. 7 अप्रैल को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) विश्व पृथ्वी दिवस
(B) अग्निशमन दिवस
(C) विश्व स्वास्थ्य दिवस
(D) विश्व मलेरिया दिवस

4. 23 मार्च को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) विश्व मौसम विज्ञान दिवस
(B) विश्व वन्यजीव दिवस
(C) राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
(D) राजस्थान दिवस

5. 1 अप्रैल को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) अर्थ ऑवर
(B) विश्व स्वास्थ्य दिवस
(C) अग्निशमन दिवस
(D) मूर्ख दिवस

6. 8 मार्च को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) राष्ट्रीय प्रतिरक्षा दिवस
(B) वर्ल्ड स्लीप डे
(C) विश्व जल दिवस
(D) अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

7. 14 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) भारतीय पर्यटन दिवस
(B) वेलेंटाइन डे
(C) राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस
(D) राष्ट्रीय गणित दिवस

8. 26 जनवरी 2020 में कौन सा गणतंत्र दिवस है?

(A) 69वां गणतंत्र दिवस
(B) 70वां गणतंत्र दिवस
(C) 71वां गणतंत्र दिवस
(D) 72वां गणतंत्र दिवस

9. वर्तमान में भारत के उपप्रधानमंत्री कौन है 2021

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) चौधरी देवीलाल
(D) इनमें से कोई नहीं

10. भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट कौन है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2018 (I)

(A) आस्था सेंगल
(B) रूपा ए.
(C) श​क्ति माया एस.
(D) शुभांगी स्वरूप

11. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 2020?

(A) मोहसिन रजा
(B) एम.आर. मसान
(C) सोमा रॉय बर्मन
(D) राजीव महर्षि

12. पाकिस्तान की कुल सेना कितनी है?

(A) 5.6 लाख सैनिक
(B) 8.6 लाख सैनिक
(C) 10 लाख सैनिक
(D) 14 लाख सैनिक

13. पाकिस्तान के सेना प्रमुख कौन है?

(A) जनरल कमर जावेद बाजवा
(B) जनरल अनवर मंसूर खान
(C) जनरल बिपिन रावत
(D) जनरल राहिल शरीफ

14. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का नाम क्या है?

(A) योगी आदित्यनाथ
(C) मुलायम सिंह यादव
(B) केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा
(D) अखिलेश यादव

15. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री कौन है 2022

(A) योगी आदित्यनाथ
(B) केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा
(C) मुलायम सिंह यादव
(D) कोई पद नहीं होता