सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. 2019 की मिस वर्ल्ड कौन है?

(A) टोनी एन सिंह
(B) स्टेफनी डेल वैले
(C) पिचापा लिमस्नुकान
(D) वेनेसा पोंस डि लियोन

2. भारत का प्रधानमंत्री कौन है 2021

(A) अमित शाह
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) राहुल गांधी
(D) सोनिया गांधी

3. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 2020

(A) दलवीर भंडारी
(B) अब्दुलकवी अहमद यूसुफ
(C) ज़्यू हनकिन
(D) पीटर टॉमका

4. भारतीय महिला हॉकी टीम कोच 2020

(A) रोलेंट ओल्टमंस
(B) शोर्ड मारिन
(C) हरेंद्र सिंह
(D) रितु रानी

5. भारतीय महिला हॉकी टीम कप्तान 2020

(A) हरमनप्रीत कौर
(B) मिताली राज
(C) रानी रामपाल
(D) रितु रानी

6. सुंदर पिचाई सैलरी इन इंडियन रुपया 2020

(A) 1518 करोड़ रुपए
(B) 1718 करोड़ रुपए
(C) 2000 करोड़ रुपए
(D) 2781 करोड़ रुपए

7. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति 2020

(A) अब्दुल रहीम घाफूरजई
(B) गुलबबुद्दीन हेक्मैतियार
(C) अशरफ़ ग़नी अहमदज़ई
(D) अब्दुल राशिद दोस्तम

8. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अध्यक्ष 2022

(A) नरेंद्र सिंह बिष्ट
(B) डॉ. अनुरुद्ध सिंह यादव
(C) मेजर जनरल आनंद सिंह रावत
(D) डी.पी. जोशी

9. UPPSC के वर्तमान अध्यक्ष 2020 कौन है?

(A) अनिल कुमार यादव
(B) डॉ. अनुरुद्ध सिंह यादव
(C) सुनील कुमार जैन
(D) इनमें से कोई नहीं

10. 15 अगस्त 2020 के मुख्य अतिथि कौन है?

(A) डोनाल्ड ट्रंप
(B) आसियान के 10 देशों के नेता
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) इनमें से कोई नहीं

11. विश्व का सबसे युवा प्रधानमंत्री कौन है?

(A) सना मरीन
(B) जैसिंडा अर्डर्न
(C) सेबेस्टियन कुर्ज
(D) किम जोंग उन

12. मिस वर्ल्ड कैसे चुना जाता है?

(A) मॉडलिंग
(B) फोटोजेनिक चेहरा
(C) अच्छी हाइट, फिटनेस, फिगर
(D) हर क्षेत्र की पर्याप्त जानकारी
(E) उपयुक्त सभी का होना जरूरी

13. विश्व मच्छर दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 22 अप्रैल
(B) 23 जून
(C) 25 अप्रैल
(D) 20 अगस्त

14. फ्रेंडशिप डे कितनी तारीख को आता है?

(A) अगस्त माह का पहला दिन
(B) अगस्त माह का पहला रविवार
(C) अगस्त माह का दूसरा रविवार
(D) अगस्त माह का आखिरी रविवार

15. 9 जनवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

(A) अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस
(B) प्रवासी भारतीय दिवस
(C) अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस
(D) गणतन्त्र दिवस