सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति कौन है?

(A) अब्दुल रहीम घाफूरजई
(B) गुलबबुद्दीन हेक्मैतियार
(C) अशरफ गनी
(D) अब्दुल राशिद दोस्तम

2. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) कौन है?

(A) बीरेंद्र सिंह धनोआ
(B) बिपिन रावत
(C) करमबीर सिंह
(D) सुनील लांबा

3. पहाड़ों की रानी किस शहर को कहा जाता है?

(A) देहरादून
(B) मसूरी
(C) ऋषिकेश
(D) हरिद्वार

4. झारखंड के मुख्यमंत्री का नाम क्या है?

(A) रघुबर दास
(B) राबड़ी देवी
(C) शिबू सोरेन
(D) हेमंत सोरेन

5. झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) रघुबर दास
(B) राबड़ी देवी
(C) शिबू सोरेन
(D) हेमंत सोरेन

6. ग्रेगोरियन कैलेंडर की शुरुआत कब हुई?

(A) वर्ष 1572
(B) वर्ष 1582
(C) वर्ष 1588
(D) वर्ष 1592

7. हेमंत सोरेन का घर कहां है?

(A) बरहेट
(B) रांची
(C) पटना
(D) दुमका

8. क्यूबा के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) राउल कास्त्रो
(B) मिगेल डियाज कैनल
(C) फ़िदेल कास्त्रो
(D) चंद्रिका कुमारतुंगा

9. क्यूबा के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) मैनुएल मरेरो क्रूज
(B) रानिल विक्रमसिंघे
(C) मैत्रिपला सिरीसेना
(D) मिगेल डियाज कैनल

10. पुलिस स्मृति दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 21 अप्रैल
(B) 23 मई
(C) 21 अक्टूबर/span>
(D) 25 नवंबर

11. वर्तमान में भारत में कुल कितने राज्य है 2020

(A) 26 राज्य
(B) 27 राज्य
(C) 28 राज्य
(D) 29 राज्य

12. सुंदर पिचाई की सैलरी कितनी है?

(A) 14.21 करोड़ डॉलर
(B) 24.2 करोड़ डॉलर
(C) 34.5 करोड़ डॉलर
(D) 40.7 करोड़ डॉलर

13. 15 अगस्त 2020 को कौन सा स्वतंत्रता दिवस है?

(A) 72वाँ स्वतंत्रता दिवस
(B) 73वाँ स्वतंत्रता दिवस
(C) 74वाँ स्वतंत्रता दिवस
(D) 75वाँ स्वतंत्रता दिवस

14. पीयूष गोयल कहां के सांसद है?

(A) गुजराज
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

15. बिहार के वर्तमान रेल मंत्री कौन है?

(A) नीतीश कुमार
(B) सुशील मोदी
(C) पीयूष गोयल
(D) इनमें से कोई नहीं