सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. सिरेमिक सिटी किसे कहा जाता है? शहर

(A) लखनऊ
(B) मुरादाबाद
(C) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(D) खुर्जा

2. भोजन के समय खाद्य पदार्थों को सजाने की औपचारिक परम्परा कौन सी है?

(A) जरदोजी
(B) चिकनकारी
(C) दस्तरखान
(D) खरीजा

3. ‘दम पुख्त’ उत्तर प्रदेश में किसकी एक लोकप्रिय प्रक्रिया है?

(A) व्यंजन पकाने की विधि
(B) कपड़ा सिलाई
(C) बीज बोने
(D) लकड़ी पर नक्काशी

4. उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प क्या है?

(A) ब्रह्म कमल
(B) कलिहारी (अग्निशिखा)
(C) रोडोडेण्ड्रॉन
(D) पलाश

5. उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जनपद कौन सा है?

(A) गाजियाबाद
(B) कानपुर नगर
(C) लखनऊ
(D) जौनपुर

6. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय कब स्थापित किया गया था?

(A) वर्ष 1902
(B) वर्ष 1910
(C) वर्ष 1916
(D) वर्ष 1921

7. उत्तर प्रदेश का कौनसा शहर पीतल के बर्तन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) सहारनपुर
(B) मुरादाबाद
(C) आगरा
(D) लखनऊ

8. विश्व वेटलैंड्स दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 2 दिसम्बर
(B) 2 फरवरी
(C) 2 मार्च
(D) 22 फरवरी

9. 2020 का ग्रैमी अवार्ड किसे मिला?

(A) लिज्जो
(B) बिली एलिश
(C) पीजे मॉर्टन
(D) गैरी क्लार्क जूनियर

10. ग्रैमी पुरस्कार किससे संबंधित है?

(A) फिल्म
(B) संगीत
(C) कला
(D) राजनेतिक

11. TRIMS का विस्तृत रूप क्या है?

trims ka vistrit roop kya hai
(A) व्यापार संबंधित आय उपाय
(B) व्यापार संबंधित प्रोत्सा​हन उपाय
(C) व्यापार संबंधित निवेश उपाय
(D) व्यापार संबंधित अभिनव उपाय

12. त्रिपिटक किसकी धार्मिक पुस्तक है?

(A) जैन
(B) हिंदू
(C) पारसी
(D) बौद्ध

13. सिक्किम को राज्य का दर्जा कब मिला?

(A) वर्ष 1973
(B) वर्ष 1974
(C) वर्ष 1975
(D) वर्ष 1976

14. जल साथी कार्यक्रम किस राज्य ने शुरू किया है?

(A) तेलंगाना
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) तमिलनाडु

15. पर्यावरणीय शिक्षा का उद्देश्य क्या है?

(A) पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण
(B) पर्यावरण के संसाधनों का अधिकतम उपयोग
(C) पर्यावरण के संसाधनों का न्यूनतम उपयोग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं