सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राजस्थान का सबसे व्यस्त राजमार्ग कौन सा है?

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 5
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 71 B
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15

2. राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या कितनी है?

(A) 35 राष्ट्रीय राजमार्ग
(B) 39 राष्ट्रीय राजमार्ग
(C) 40 राष्ट्रीय राजमार्ग
(D) 55 राष्ट्रीय राजमार्ग

3. राजस्थान में सड़क घनत्व कितना है?

(A) 53.21 किमी./100 वर्ग किमी.
(B) 63.61 किमी./100 वर्ग किमी.
(C) 66.29 किमी./100 वर्ग किमी.
(D) 70.90 किमी./100 वर्ग किमी.

4. विश्व बैंक (World Bank) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

(A) लन्दन में
(B) ब्रुसेल्स में
(C) वॉशिंगटन में
(D) पेरिस में

5. विश्व सामाजिक न्याय दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 29 सितम्बर
(B) 12 अगस्त
(C) 20 फरवरी
(D) 15 जुलाई

6. मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 18 फरवरी
(B) 17 फरवरी
(C) 19 फरवरी
(D) 19 जनवरी

7. विश्व पेंगोलिन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 दिसम्बर
(B) 20 मार्च
(C) 12 फरवरी
(D) फरवरी के तीसरे शनिवार

8. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कब फांसी दी गई?

(A) 1929
(B) 1931
(C) 1934
(D) 1939

9. ताजमहल के सुलेखक (कैलिग्राफर) कौन थे?

(A) ग्यासुद्दीन
(B) अल-बुखारी
(C) अमानत खान शिराजी
(D) मुहम्मद अब्दुह

10. दुनिया की सबसे तंग घाटी कौन-सी है?

(A) कॉपर कैन्यन
(B) कोल्का कैन्यन
(C) फिश रिवर कैन्यन
(D) द ग्रैंड कैन्यन

11. भारतीय प्रायद्वीप कहां तक फैला हुआ है?

(A) अरब महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) हिमालय
(D) बंगाल की खाड़ी

12. लोकसभा में मतदान करते समय टाई की स्थिति में किसे वोट डालने का अधिकार है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) स्पीकर
(C) राष्ट्रपति
(D) उप-राष्ट्रपति

13. वस्तु एवं सेवा कर (GST) भारत में कब पेश किया गया?

(A) 1 जुलाई, 2014
(B) 1 जुलाई, 2016
(C) 1 जुलाई, 2017
(D) 1 जुलाई, 2018

14. लखनऊ घराने का दूसरा नाम क्या है?

(A) उत्तर घराना
(B) नृत्य घराना
(C) योग्य घराना
(D) पूरब घराना

15. उत्तर प्रदेश का कौन-सा शहर लाल मिट्टी के सजावटी बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है।

(A) बरेली
(B) मेरठ
(C) चुनार
(D) फिरोजाबाद