सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. हथिनी कुंड बैराज किस नदी पर बना है?

(A) गंडक नदी
(B) यमुना नदी
(C) अलकनंदा नदी
(D) चंबल नदी

2. उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर प्रणाली कौन सी है?

(A) शारदा नहर
(B) गंडक नहर
(C) ऊपरी गंगा नहर
(D) आगरा नहर

3. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत में कौनसा स्थान है?

(A) 4 स्थान
(B) 5 स्थान
(C) 3 स्थान
(D) 6 स्थान

4. उत्तर प्रदेश में किसी नगर का मेयर क्या होता है?

(A) नगर का प्रथम नागरिक होता है
(B) नगर निगम का पदेन सदस्य होता है
(C) कार्यकारिणी समिति का पदेन सभापति होता है
(D) सभी तीनों

5. वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?

(A) जोनाथन डंकन
(B) वारेन हेस्टिग्स
(C) लार्ड मैकाले
(D) बंकिम चंद्र

6. चौरी-चौरा कांड का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जिले से है?

(A) देवरिया
(B) आजमगढ़
(C) गोरखपुर
(D) बलिया

7. उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है?
Question Asked : UPRO/ARO (Mains), 2010

(A) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
(C) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
(D) लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ

8. उत्तर प्रदेश सरकार के आय का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है?
Question Asked : UPPCS Mains, 2003, 2004, 2005

(A) जमीन की मालगुजारी से
(B) सामान्य व्यापार कर से
(C) एक्साइज ड्यूटी में केंद्र से प्राप्त हिस्से से
(D) पंजीकरण शुल्क से

9. साओ जोआओ उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?

(A) कर्नाटक
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) गोवा

10. ‘नारी को नमन’ योजना किस राज्य ने महिलाओं के लिए शुरू की है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) झारखंड
(C) तमिलनाडु
(D) असम

11. फेमिना मिस इंडिया 2022 कौन है?

(A) सिनी शेट्टी
(B) मान्या सिंह
(C) मनिका शोकंद
(D) मानसा वाराणसी

12. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) मार्च के पहले रविवार को
(B) जुलाई माह के पहले सोमवार को
(C) दिसंबर के पहले मंगलवार
(D) जुलाई के पहले शनिवार को

13. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 11 जून
(B) 11 जुलाई
(C) 21 जून
(D) 21 जुलाई

14. एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) के नये निदेशक कौन बने है?

(A) डा. निखिल टंडन
(B) डा. राजेश मल्होत्रा
(C) डा. रणदीप गुलेरिया
(D) प्रो. अरविंद राजवंशी

15. वर्तमान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक कौन है?

(A) कुलदीप सिंह
(B) दिनकर गुप्ता
(C) राहुल कुमार
(D) स्वागत दास