सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. सी वी रमन का पूरा नाम क्या है?

(A) चंद्रवेंकट रमन
(B) चंद्रशेखर वेंकट रमन
(C) चंद्रशेखर व्यास राव
(D) चंद्रशेखर राव अय्यर

2. सीवी रमन की मृत्यु कब हुई थी?

(A) 7 नवम्बर 1888
(B) 21 नवम्बर 1970
(C) 28 मार्च 1928
(D) 21 अप्रैल 1930

3. विश्व एनजीओ (NGO) कब मनाया जाता है?

(A) 21 फरवरी
(B) 25 फरवरी
(C) 27 फरवरी
(D) 28 फरवरी

4. विश्व चिंतन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 21 फरवरी
(B) 20 फरवरी
(C) 22 फरवरी
(D) 23 फरवरी

5. राजस्थान का प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) हीरालाल शास्त्री
(B) टीकाराम पालीवाल
(C) गुरुमुख नि​हाल सिंह
(D) श्रीमती वसुन्धरा राजे

6. राजस्थान के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त कौन थे?

(A) एम.डी. कोरानी
(B) इन्द्रजीत खन्ना
(C) एन.के.जैन
(D) अमरजीत सिंह

7. राजस्थान की प्रथम महिला जिला प्रमुख कौन थी?

(A) श्रीमती नगेन्द्र बाला
(B) श्रीमती किशोरी देवी
(C) श्रीमती जानकी देवी
(D) श्रीमती महिमा देवी

8. राजस्थान की पहली महिला डॉक्टर कौन थी?

(A) पार्वती गहलोत
(B) अरूणा राय
(C) कांता भटनागर
(D) निवेदिता रॉय

9. राजस्थान के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे?

(A) के. राधाकृष्णन्
(B) कृष्ण कुमार गोयल
(C) एस. के. घोष
(D) राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़

10. राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री कौन थी?

(A) श्रीमती कमला बेनीवाल
(B) श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया
(C) महारानी गायत्री देवी
(D) श्रीमती शारदा भार्गव

11. राजस्थान की प्रथम महिला लोकसभा सदस्य कौन थी?

(A) श्रीमती सुमित्रा सिंह
(B) श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया
(C) महारानी गायत्री देवी
(D) श्रीमती शारदा भार्गव

12. राजस्थान की प्रथम महिला राज्यसभा सदस्य कौन थी?

(A) श्रीमती सुमित्रा सिंह
(B) श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया
(C) श्रीमती तारा भण्डारी
(D) श्रीमती शारदा भार्गव

13. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन बनी?

(A) श्रीमती सुमित्रा सिंह
(B) श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया
(C) श्रीमती तारा भण्डारी
(D) श्रीमती कमला बेनीवाल

14. राजस्थान के प्रथम मनोनीत मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) टीकाराम पालीवाल
(B) श्रीमती वसुन्धरा राजे
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) मोहनलाल सुखाड़िया

15. जयपुर से आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 11 का नया नंबर क्या है?

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48, 58
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21, 52, 11
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162, 62
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 458