सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मध्‍य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) कमलनाथ
(B) शिवराज सिंह चौहान
(C) बाबूलाल गौर
(D) दिग्विजय सिंह

2. अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 26 जनवरी को
(B) 20 मार्च को
(C) 28 मार्च को
(D) 02 अप्रैल को

3. विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 26 जनवरी को
(B) 20 मार्च को
(C) 28 मार्च को
(D) 02 अप्रैल को

4. आयुध निर्माण दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 26 जनवरी को
(B) 18 मार्च को
(C) 28 मार्च को
(D) 18 अप्रैल को

5. फागली उत्सव कहां मनाया जाता है?

(A) गुजरात
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

6. पांचवें बिम्‍सटेक शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) भूटान

7. स्लोवेनिया के नए प्रधानमंत्री कौन है?

(A) मरियन सारेज
(B) वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की
(C) जनेज जानसा
(D) मोहम्मद महातिर

8. यूक्रेन के नए प्रधानमंत्री कौन है?

(A) ओलेक्सी होन्चरुक
(B) वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की
(C) डेनिस स्मिगल
(D) मोहम्मद महातिर

9. हरियाणा का राजकीय पक्षी कौन सा है?

(A) हंस
(B) काला तीतर
(C) पैलिकन
(D) मोर

10. हरियाणा का राजकीय वृक्ष कौन सा है?

(A) नीम
(B) पीपल
(C) आम
(D) अशोक

11. हरियाणा का राजकीय फूल कौन सा है?

(A) गुलाब
(B) कमल
(C) लिली
(D) गैंदा

12. हरियाणा का राजकीय पशु कौन सा है?

(A) चीतल
(B) नील गाय
(C) बाघ
(D) कृष्णमृग (ब्लैक बग)

13. हरियाणा का राजकीय फल कौन सा है?

(A) जामुन
(B) संतरा
(C) मुहिद्दीन यासीन
(D) इनमें से कोई नहीं

14. भारत का दूसरा प्रधानमंत्री कौन था?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) गुलजारीलाल नंदा
(C) लालबहादुर शास्त्री
(D) डॉ राजेन्द्र प्रसाद

15. भारत का दूसरा नागरिक कौन होता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल