सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. विश्व पुस्तक दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 23 जून
(B) 2 मई
(C) 23 फरवरी
(D) 23 अप्रैल

2. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 23 जून
(B) 2 फरवरी
(C) 23 मई
(D) 22 अप्रैल

3. विश्व पृथ्वी दिवस 2020 की थीम क्या थी?

(A) पेड़-पौधों और जीवों की नस्लों की सुरक्षा करना
(B) क्लाइमेट एक्शन
(C) पृथ्वी को बचाना
(D) पौधों की प्रजातियों का संरक्षण

4. झारखंड का प्रतीक चिन्ह क्या है?

(A) अशोक चक्र
(B) तीर कमान
(C) ताड़ का पेड़
(D) चार (J) अक्षरों के बीच अशोक चक्र

5. आरबीआई का प्रतीक चिन्ह क्या है?

(A) अशोक चक्र
(B) मछली एवं तीर कमान
(C) विजय स्तम्भ
(D) ताड़ का पेड़ और बाघ

6. उत्तर प्रदेश का प्रतीक चिन्ह क्या है?

(A) अशोक चक्र
(B) मछली एवं तीर कमान
(C) विजय स्तम्भ
(D) बोधि वृक्ष

7. राजस्थान पुलिस का प्रतीक चिन्ह क्या है?

(A) अशोक चक्र
(B) विजय स्तम्भ
(C) ताड़ का पेड़
(D) बोधि वृक्ष

8. बिहार का प्रतीक चिन्ह क्या है?

(A) अशोक चक्र
(B) बोधि वृक्ष
(C) ताड़ का पेड़
(D) कमल

9. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2020 की थीम क्या है?

(A) स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराना
(B) सपोर्ट नर्सेज एंड मिडवाइव्स
(C) स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना
(D) स्वास्थ्य है तो जीवन है

10. इंटरपोल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) लंदन
(B) फ्रांस
(C) बॉन
(D) मांट्रियल

11. किस देश का राष्ट्रीय प्रतीक गुलाब का फूल है?

(A) श्रीलंका
(B) ईराक
(C) पाकिस्तान
(D) इटली

12. चमेली का फूल किस देश का राष्ट्रीय प्रतीक है?

(A) श्रीलंका
(B) भूटान
(C) पाकिस्तान
(D) इटली

13. गरुड़ पक्षी किस देश का राष्ट्रीय प्रतीक है?

(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) इंडोनेशिया
(D) ऑस्ट्रेलिया

14. कंगारू किस देश का प्रतीक चिन्ह है?

(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) तलवार

15. यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

(A) जर्मनी में
(B) इटली में
(C) यू.एस.ए में
(D) पेरिस में