सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 20 अप्रैल
(B) 15 फरवरी
(C) 01 मई
(D) 01 जून

2. ‘कल्याण’ किस प्रकार की पत्रिका है?

(A) सामाजिक
(B) धार्मिक
(C) आर्थिक
(D) राजनीतिक

3. फिल्म ‘बाला’ में, आयुष्मान खुराना द्वारा निभाया गया चरित्र, बालमुकुंद शुक्ला, किस समस्या से संघर्ष करता है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 12 Question No. 2

A. बाल सफेद होना
B. समय से पहले बुढ़ापा
C. याददाश्त खो जाना
D. समय से पहले गंजापन

4. चीन में कहाँ सबसे पहले कोरोनावायरस रोग 2019 या कोविड-19 की पहचान हुई थी?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 12 Question No. 1

(A) शेन्झू
(B) वुहान
(C) बीजिंग
(D) शंघाई

5. केबीसी 12 की टैगलाइन क्या है?

(A) अगर कोशिश रखोगे जारी, तो केबीसी हॉटसीट पर बैठने की इस बार आपकी होगी बारी
(B) हर चीज को ब्रेक लग सकता है…सपनों को नहीं
(C) अगर कोशिश रखोगे जारी…तो कभी नहीं लगेगा ब्रेक करोड़पति होने पर
(D) हर चीज को ब्रेक लग सकता है…पैसा कमाने पर नहीं

6. अंतरराष्ट्रीय दाई दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 25 मार्च
(B) 20 फरवरी
(C) 5 मई
(D) 15 अप्रैल

7. इंटरनेशनल मिडवाइव्स डे कब मनाया जाता है?

(A) 25 मार्च
(B) 20 फरवरी
(C) 5 मई
(D) 15 अप्रैल

8. कोंडागांव जिले में कितने ब्लॉक है?

(A) 3 ब्लॉक
(B) 4 ब्लॉक
(C) 5 ब्लॉक
(D) 8 ब्लॉक

9. अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 मार्च
(B) 20 फरवरी
(C) 29 अप्रैल
(D) 21 मई

10. खोंगजोम दिवस किस राज्य में मनाया जाता है?

(A) मणिपुर
(B) कर्नाटक
(C) पंजाब
(D) राजस्थान

11. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 अप्रैल
(B) 25 अप्रैल
(C) 26 अप्रैल
(D) 27 अप्रैल

12. विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 22 अप्रैल
(B) 23 अप्रैल
(C) 24 अप्रैल
(D) 25 अप्रैल

13. मदर्स डे कितनी तारीख को आता है?

(A) 10 जून
(B) 12 मई
(C) मई माह का पहला रविवार
(D) मई माह का दूसरा रविवार

14. सुंदर पिचाई की एक दिन की सैलरी कितनी है 2020

(A) 9 करोड़ रुपये
(B) 6 करोड़ रुपए
(C) 4 करोड़ रुपये
(D) 1 करोड़ रुपए

15. विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 23 फरवरी
(B) 2 मार्च
(C) 23 अप्रैल
(D) 13 मई