सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. यौन हिंसा उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 31 मई
(B) 07 जून
(C) 19 जून
(D) 29 जून

2. केंद्रीय सतर्कता आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) के.वी. चौधरी
(B) शरद कुमार
(C) संयज कोठारी
(D) विजय शर्मा

3. सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी डे कब मनाया जाता है?

(A) 18 मई
(B) 16 जून
(C) 18 जून
(D) 28 जून

4. वर्ल्ड डे टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन एंड ड्राई कब मनाया गया?

(A) 07 मई
(B) 15 जून
(C) 17 जून
(D) 27 जून

5. अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली पहली सिख महिला कौन बनीं है?
Question Asked : SSC CGL Exam 2019

(A) कुलजीत कौर
(B) अनमोल नारंग
(C) सुखविंदर कौर
(D) अनिता कौर

6. इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिली रेमिटेंस कब मनाया जाता है?

(A) 06 मई
(B) 15 जून
(C) 16 जून
(D) 25 जून

7. विश्व बुजुर्ग दुर्व्‍यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 31 मई
(B) 10 जून
(C) 15 जून
(D) 25 जून

8. अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 11 जून
(B) 12 जून
(C) 13 जून
(D) 15 जून

9. विश्व बालश्रम निषेध दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 8 मई
(B) 12 जून
(C) 18 जून
(D) 12 अप्रैल

10. वर्तमान में श्रीलंका के नए राष्ट्रपति कौन है?
Question Asked : SSC CGL Exam 2019

(A) महिंदा राजपक्षे
(B) गोतबया राजपक्षे
(C) मैत्रीपाला सिरिसेना
(D) चंद्रिका कुमारतुंगा

11. तेलंगाना स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 31 मई
(B) 01 जून
(C) 02 जून
(D) 05 जून

12. सासाकावा पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) आपदा जोखिम न्यूनीकरण
(B) शांति स्थापना
(C) स्वास्थ्य सेवाएं
(D) गरीबी उन्मूलन

13. विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 25 मई
(C) 28 मई
(C) 18 जून
(D) 29 अगस्त

14. भारत में 21 मई किस दिन के रूप में मनाया जाता है?
Question Asked : CDS Exam 2019

(A) एनएआई दिवस
(B) राष्ट्रीय युवा दिवस
(C) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
(D) राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस

15. स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) जॉन मथाई