सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. ओगनिया आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(A) नाक में
(B) कान में
(C) गले में
(D) पैर में

2. धर्म चक्र दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 14 जुलाई
(C) 10 जून
(C) 19 मई
(D) 4 जुलाई

3. किस राज्य ने ‘ई ग्रंथालय’ की शुरुआत की है?

(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) मध्य प्रदेश

4. विश्व खेल पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 4 जून
(C) 2 जुलाई
(C) 9 मई
(D) 1 अगस्त

5. वर्तमान में आइसलैंड के राष्ट्रपति कौन है?

(A) विलियम लाइ
(B) गुदुमुंदुर फ्रैंकलिन जोंसन
(C) गुडनी जॉनेसन
(D) को वेन-जे

6. राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 19 मई
(C) 01 जुलाई
(C) 14 जून
(D) 1 अगस्त

7. विश्व मानवीय दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 19 मई
(C) 19 अगस्त
(C) 14 जून
(D) 29 अगस्त

8. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 29 जून
(B) 11 मई
(C) 29 अगस्त
(D) 29 जुलाई

9. लद्दाख का प्रथम उप-राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) गिरीश चंद्र मुर्मू
(B) राधाकृष्ण माथुर
(C) सत्यपाल मलिक
(D) एनएन वोहरा

10. नोबेल शांति पुरस्कार 2019 के विजेता कौन है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) दलाई लामा (तिब्बत)
(B) मलाला युसूफजई (पाकिस्तान)
(C) अबी अहमद अली (इथियोपिया)
(D) नादिया मुराद बासी ताहा (इराक)

11. साइलेंट ​स्प्रिंग पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) यूजीन पी. ओडम
(B) रॉफेल कारसन
(C) जैम्स लेयोंस—वीलर
(D) ईओ विल्सन

12. अष्ट राज अम्भोज के लेखक कौन हैं?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) पंडित सुंदरलाल शर्मा
(B) पंडित लोचनप्रसाद पांडेय
(C) धानूलाल श्रीवास्तव
(D) लाला जगदलपुरी

13. विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 19 मई
(B) 20 जून
(C) 21 जून
(D) 29 अगस्त

14. Klara and the Sun पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) रूपा राय
(B) अभय कुमार
(C) काजुओ इशिगुरो
(D) प्रतिमा जोशी

15. किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) जिरकी कटैनेन (Jyrki Katainen)
(B) जुहा सिपिला (Juha Sipila)
(C) कुबाटबेक बोरोनोव (Kubatbek Boronov)
(D) अलेक्जेंडर स्टब (Alexander Stubb)