सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारतीय इतिहास में ‘कुलह-दारन’ कौन कहलाते थे?

(A) अरब व्यापारी
(B) कलंदर
(C) फारसी खुशनवीस
(D) सैय्यद

2. जलवायु कार्रवाई ट्रैकर (Climate Action Tracker) क्या है?

(A) अनुसंधान संगठनों के गठबंधन द्वारा निर्मित डाटाबेस
(B) ‘जलवायु परिवर्तन के अंतर्राष्ट्रीय पैनल’ का स्कंध (विंग)
(C) ‘जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र ढांचा अभिसमय’ के अधीन समिति
(D) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम और विश्व बैंक द्वारा संवर्धित और वित्तपोषित एजेंसी

3. भारत में दल-बदल विरोधी कानून कब पारित हुआ था?

(A) वर्ष 1988 में
(B) वर्ष 1987 में
(C) वर्ष 1985 में
(D) वर्ष 1989 में

4. सॉलिसिटर जनरल को हिंदी में क्या कहते हैं?
5. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत कब हुई थी?

(A) 27 अक्टूबर 2021 को
(B) 1 जनवरी 2021 को
(C) 27 सितंबर 2021 को
(D) 7 जून 2022 को

6. G20 कॉमन फ्रेमवर्क (Common Framework) क्या है?

(A) यह G20 और उसके साथ पेरिस क्लब द्वारा समर्थित पहल है।
(B) यह अधारणीय ऋण वाले निम्न आय देशों को सहायता देने की पहल है।
(C) A और B दोनों
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

7. उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) पिथौरागढ
(B) अल्मोड़ा
(C) नैनीताल
(D) गैरसैंण

8. राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 अगस्त
(B) 15 मार्च
(C) 19 मई
(D) 10 जुलाई

9. नई शिक्षा नीति (NEP) लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है?

(A) पंजाब
(B) तमिलनाडु
(C) उत्तराखंड
(D) कर्नाटक

10. फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 अगस्त
(B) 25 मई
(C) 26 अक्टूबर
(D) 14 जुलाई

11. विश्व मलाला दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 14 जुलाई
(C) 12 जून
(C) 19 मई
(D) 12 जुलाई

12. श्रीलंका के राष्ट्रपति कौन है?

(A) गोतबया राजपक्षे
(B) महिंदा राजपक्षे
(C) मैत्रीपाला सिरिसेना
(D) कोई नहीं

13. उत्तर प्रदेश में नियोजन की विकेंद्रित प्रणाली कब शुरू की गई?

(A) 1950-51
(B) 1964-65
(C) 1982-83
(D) 1993-94

14. रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग कौन सा है?

(A) हथकरघा उद्योग
(B) सूती वस्त्र उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) सीमेंट उद्योग

15. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) कब बनाया गया था?

(A) वर्ष 1991
(B) वर्ष 1992
(C) वर्ष 1993
(D) वर्ष 1995