मध्य प्रदेश

1. सतपुड़ा पर्वत की लंबाई कितनी है?

(A) 1350 कि.मी.
(B) 1250 कि.मी.
(C) 1120 कि.मी.
(D) 1390 कि.मी.

2. जलोढ़ मिट्टी का निर्माण किसके द्वारा होता है?

(A) पवन द्वारा
(B) ज्वालामुखी द्वारा
(C) नदियों द्वारा
(D) हिमानी द्वारा

3. मध्यप्रदेश में लाल मिट्टी के लिए प्रसिद्ध जिला कौन सा है?

(A) शिवपुरी
(B) रीवा
(C) बघेलखंड
(D) सतना

4. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक कौन सी मिट्टी पाई जाती है?

(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लाल-पीली मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) मिश्रित मिट्टी

5. मध्य प्रदेश में किन भागों में काली मिट्टी पाई जाती है?

(A) मालवा पठार
(B) सतपुड़ा के कुछ भाग
(C) नर्मदा घाटी
(D) उपयुक्त सभी जगह

6. मध्य प्रदेश में शालाओं की संख्या लगभग कितनी है?

(A) 61,000
(B) 77,000
(C) 82,000
(D) 1,06,000

7. देश में मध्य प्रदेश किन खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) कोयला एवं हीरा
(B) ताँबा एवं लोहा
(C) कोयला एवं ताँबा
(D) ताँबा एवं हीरा

8. जलदीप योजना मध्य प्रदेश में किस जलाशय से शुरू हुई?

(A) इंदिरा सागर
(B) गांधी सागर
(C) बाण सागर
(D) यशवंत सागर

9. मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है?

(A) सीहोर
(B) भोपाल
(C) होशंगाबाद
(D) बैतूल

10. मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र किस जिले में स्थित है?

(A) विदिशा
(B) भोपाल
(C) सीहोर
(D) रायसेन

11. मध्य प्रदेश में करेंसी प्रिंटिंग प्रेस कहां है?

(A) देवास
(B) नीमच
(C) होशंगाबाद
(D) गुना

12. मध्य प्रदेश में औद्योगिक पिछड़ेपन का कारण क्या है?

(A) वित्त का अभाव
(B) शक्ति (ऊर्जा) का अभाव
(C) कच्चे माल का अभाव
(D) उपरोक्त सभी

13. मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था कैसी है?

(A) कृषि प्रधान
(B) पूँजी प्रधान
(C) उद्योग प्रधान
(D) इनमें से कोई नहीं

14. एम.पी. इन्क्यूबेशन एंड स्टार्टअप पॉलिसी कब लागू हुई?

(A) वर्ष 2013
(B) वर्ष 2014
(C) वर्ष 2015
(D) वर्ष 2016

15. भावांतर भुगतान योजना किससे संबंधि​त है?

(A) महिला विकास
(B) कृषि
(C) बाल विकास
(D) उद्योग