मध्य प्रदेश

1. मध्य प्रदेश के वनों में सबसे अधिक पेड़ किसके पाए जाते हैं?

(A) सागौन
(B) आम
(C) साल
(D) शीशम

2. मध्य प्रदेश में कितने प्रतिशत क्षेत्रफल पर वन पाए जाते हैं?

(A) 10.22%
(B) 25.30%
(C) 30.72%
(D) 50.27%

3. मध्यप्रदेश में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?

(A) ऊष्ण-कटिबंधीय पर्णपती वन
(B) ऊष्ण-कटिबंधीय अर्द्ध पर्णपाती वन
(C) ऊष्ण-कटिबंधीय शुष्क वन
(D) उपयुक्त सभी

4. बाणसागर परियोजना किस नदी पर है?

(A) चंबल नदी
(B) माही नदी
(C) बेतवा नदी
(D) सोन नदी

5. बाणसागर परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) उपयुक्त सभी

6. भारत का सबसे बड़ा जलाशय कौन सा है?

(A) हिराकुड जलाशय
(B) इंदिरा सागर जलाशय
(C) भवानी सागर जलाशय
(D) मेट्टूर जलाशय

7. इंदिरा सागर परियोजना किस नदी पर है?

(A) माही नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) यमुना नदी
(D) चंबल नदी

8. बलराम तालाब योजना क्या है?

(A) नलकूपों को त्यागना
(B) भूमिगत जल की उपलब्धता को समृद्ध करना
(C) बिजली उत्पादन में तालाब का योगदान
(D) मछली पालन को बढ़ावा

9. मध्य प्रदेश की नकदी फसल कौन सी है?

(A) सोयाबीन
(B) कपास
(C) गेहूं
(D) गन्ना

10. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र में कौन सी फसल बोई जाती है?

(A) सोयाबीन
(B) गेहूं
(C) चावल
(D) गन्ना

11. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कौन सी फसल होती है?

(A) गेहूं
(B) सोयाबीन
(C) चावल
(D) गन्ना

12. गेहूं उत्पादन में मध्यप्रदेश का कौनसा स्थान है?

(A) पहला स्थान
(B) दूसरा स्थान
(C) तीसरा स्थान
(D) चौथा स्थान

13. शिवालिक श्रेणी का निर्माण किस युग में हुआ?

(A) सीनोजोइक युग में
(B) पोलियोजोइक युग में
(C) मेसोजोइक युग में
(D) इयोजोइक युग में

14. शिवालिक श्रेणी की ऊंचाई कितनी है?

(A) 850-1200 m/850-1200 मीटर के मध्य
(B)750-1100m/750-1100 मीटर के मध्य
(C) 750-1500 m/750-1500 मीटर के मध्य
(D) 750-1300m/750-1300 मीटर के मध्य

15. सतपुड़ा पर्वत कहां स्थित है?

(A) भारत के दक्षिण भाग में
(B) भारत के उत्तर भाग में
(C) भारत के मध्य भाग में
(D) भारत के पूर्व भाग में