मध्य प्रदेश

1. बेतवा नदी कहां से निकली है?

(A) दानापुर
(B) रायसेन
(C) काकरी बरडी
(D) कटनी

2. ताप्ती नदी की लंबाई कितनी है?

(A) 1.312T km
(B) 1.465T km
(C) 858 km
(D) 724 km

3. कौन सी नदी मध्य प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाती है?

(A) ताप्ती नदी
(B) चंबल नदी
(C) नर्मदा नदी
(D) बेतवा नदी

4. सतपुड़ा की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?

(A) कंचनजंगा
(B) महेंद्रगिरि
(C) माउंट के2
(D) धूपगढ़

5. विंध्याचल पर्वत कहां स्थित है?

(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) उपयुक्त सभी

6. सतपुड़ा का गौरव किसे कहा गया है?

(A) मंडला
(B) धूपगढ़
(C) सिवनी
(D) खंडवा

7. दक्कन का पठार कौन से राज्य में है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

8. मालवा में कौन कौन से जिले आते हैं?

(A) 15 जिलें
(B) 18 जिलें
(C) 19 जिलें
(D) 21 जिलें

9. मध्यप्रदेश योजना मंडल का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?

(A) मुख्यमंत्री
(B) योजना विभाग के सचिव
(C) प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
(D) योजना मंत्री

10. मध्य प्रदेश योजना मंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) प्रकाश चंद्र सेठी
(B) भगवन्तराव मण्डलोई
(C) पट्टाभि सीतारमैया
(D) रविशंकर शुक्ल

11. पंचायती राज्य व्यवस्था लागू करने वाला प्रथम राज्य कौन था?

(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

12. कपिलधारा योजना क्या है?

(A) किसानों को सब्सिडी देना
(B) आजीविका में सुधार लाना
(C) किसानों को आवास सुविधा प्रदान करना
(D) सिंचाई की सुविधा प्रदान करना

13. मध्य प्रदेश राज्य उद्योग निगम का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर

14. मध्य प्रदेश में एकमात्र कॉफी उत्पादक क्षेत्र कौन-सा है?

(A) रतलाम
(B) बैतूल
(C) मंदसौर
(D) खण्डवा

15. अमरकंटक ताप विद्युत गृह कहां स्थित है?

(A) बालाघाट
(B) सिवनी
(C) अनूपपुर
(D) हरदा