मध्य प्रदेश

1. मैहर (Maihar) क्यों प्रसिद्ध है?
Question Asked : MP PSC 1993

(A) सुंदर खुदाई के मंदिरों के लिये
(B) प्रसिद्ध संगीतज्ञ के कारण
(C) प्रसिद्ध वन विहार होने से
(D) ज्योतिलिंग के लिये

2. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?
Question Asked : MP PSC 2000

(A) भोपाल में
(B) इंदौर में
(C) ग्वालियर में
(D) जबलपुर में

3. मध्य प्रदेश में पंचायती राज अधिनियम कब लागू किया गया?

(A) 1 अप्रैल, 1994
(B) 30 दिसम्बर, 1994
(C) 3 अक्टूबर, 1995
(D) 25 जनवरी, 1994

4. भीमबेटका की गुफाएँ कहाँ पर स्थित है?
Question Asked : MPPSC 2013

(A) भोपाल
(B) पंचमढ़ी
(C) सिंगरौली
(D) अब्दुल्लागंज-रायसेन

5. स्लेट पेंसिल कहां बनती है?
Question Asked : MP PSC 1993

(A) मुरादाबाद
(B) मंदसौर
(C) रतलाम
(D) भदोई

6. भिलाई इस्पात कारखाने में उत्पादन कब शुरू हुआ?
Question Asked : MPPSC 2003-04

(A) वर्ष 1956
(B) वर्ष 1959
(C) वर्ष 1966
(D) वर्ष 1969

7. सिक्योरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है?
Question Asked : MP PSC 1999

(A) देवास
(B) होशंगाबाद
(C) नेपानगर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. मध्य प्रदेश में तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है?
Question Asked : MP PSC 1997

(A) मालनपुर
(B) पीथमपुरा
(C) मंडीद्वीप
(D) आगासौद

9. मध्य प्रदेश में तांबा कहां पाया जाता है?
Question Asked : MP PSC 1996

(A) मलाजखंड (बालाघाट)
(B) बैलाडिला (बस्तर)
(C) डाली रझेरा (दुर्ग)
(D) कोसली (मंडला)

10. चक्रधर फेलोशिप किसके लिए दी जाती है?

(A) लोक-कला
(B) शास्त्रीय संगीत
(C) शास्त्रीय नृत्य
(D) साहित्यिक आलोचना

11. इकबाल सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Question Asked : MP PSC 1996

(A) राष्ट्रीय एकता
(B) सांप्रदायिक सद्भावना
(C) शौर्य
(D) रचनात्मक उर्दू लेखन

12. सोनागिर जैन मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : MP PSC 1996

(A) शिवपुरी
(B) टीकमगढ़
(C) दतिया
(D) ग्वालियर

13. चरण पादुका गोलीकांड कहां हुआ था?
Question Asked : MP PSC 2018

(A) मंडला
(B) छतरपुर
(C) बालाघाट
(D) रीवा

14. खजुराहो के मंदिर किस जिले में स्थित है?
Question Asked : MP PSC 2013

(A) मंडला
(B) छतरपुर
(C) बालाघाट
(D) रीवा

15. मध्य प्रदेश में मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी है?
Question Asked : MPPCS Pre. 1994

(A) राज्यपाल के प्रति
(B) मुख्यमंत्री के प्रति
(C) विधानसभा के प्रति
(D) इनमें से कोई नहीं