मध्य प्रदेश

1. मलांजखंड कहां है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश

2. नेपानगर का संबंध किस उद्योग से है?

(A) खाद
(B) अखबारी कागज
(C) चीनी
(D) ऊनी वस्त्र

3. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान क्यों प्रसिद्ध है?

(A) शेरों के लिए
(B) गायों के लिए
(C) हाथियों के लिए
(D) बाघों के लिए

4. मध्य प्रदेश का कौन-सा जिला गुजरात और राजस्थान को छूता है?

(A) झाबुआ
(B) अलीराजपुर
(C) रतलाम
(D) मंदसौर

5. अबूझमाड़ क्षेत्र किस जिले में स्थित है?

(A) रायपुर
(B) सरगुजा
(C) बस्तर
(D) दुर्ग

6. चंबल नदी का उद्गम स्थल कहां है?

(A) शहडोल
(B) मंडला
(C) इंदौर
(D) खरगोन

7. चंबल नदी की कुल लंबाई कितनी है?

(A) 858 किमी
(B) 965 किमी
(C) 985 किमी
(D) 1024 किमी

8. मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी का क्या नाम है?

(A) गुरू शिखर
(B) महादेव श्रेणी में
(C) माउण्ट के2
(D) गॉडविन आस्टिन

9. धूपगढ़ कहां स्थित है?

(A) सतपुड़ा श्रेणी में
(B) महादेव श्रेणी में
(C) मैकाल श्रेणी में
(D) विन्ध्यन श्रेणी में

10. भारत में कौन सी नदी भ्रंश घाटी से बहती है?

(A) नर्मदा नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) चंबल नदी
(D) A और B दोनों

11. उज्जैन की जनसंख्या कितनी है?

(A) 17.11 लाख
(B) 18.11 लाख
(C) 18.78 लाख
(D) 19.87 लाख

12. भारिया जनजाति की उपजाति क्या है?

(A) भूमिया
(B) भुईआर
(C) यारिया
(D) उपयुक्त सभी

13. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहां स्थित है?

(A) भोपाल
(B) नई दिल्ली
(C) मुंबई
(D) अहमदाबाद

14. मध्य प्रदेश से किस राज्य की सीमा नहीं होती है?

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) झारखंड
(D) महाराष्ट्र

15. औद्योगिक विकास केंद्र बानमोर मध्य प्रदेश के किस जिले में है?

(A) मुरैना
(B) भिंड
(C) शिवपुरी
(D) गुना