मध्य प्रदेश

1. मध्य प्रदेश में सागौन के वन कितने प्रतिशत भाग पर पाए जाते हैं?

(A) 17.8%
(B) 20.6%
(C) 27.8%
(D) 33.0%

2. मध्य प्रदेश के किस जिले में ग्रेफाइट खनिज का प्रमुख भंडार है?

(A) शिवपुरी
(B) सतना
(C) मुरैना
(D) बैतूल

3. ग्रेफाइट का उत्पादन मध्यप्रदेश के किस जिले में होता है?

(A) शिवपुरी
(B) सतना
(C) मुरैना
(D) बैतूल

4. मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विश्वविद्यालय कहां स्थित है?

(A) महू
(B) जबलपुर
(C) सागर
(D) रीवा

5. भारतीय वन अनुसंधान संस्थान की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1900 में
(B) वर्ष 1906 में
(C) वर्ष 1916 में
(D) वर्ष 1920 में

6. भारतीय वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?

(A) कानपुर
(B) देहरादून
(C) चेन्नई
(D) जबलपुर

7. मध्य प्रदेश में वन अनुसंधान संस्थान किस शहर में स्थित है?

(A) बैतूल
(B) जबलपुर
(C) इंदौर
(D) मण्डला

8. भील जनजाति सर्वाधिक कहां पाई जाती है?

(A) राजस्थान में
(B) गुजरात में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) महाराष्ट्र में

9. मध्य प्रदेश की जलवायु किस प्रकार की है?

(A) मानसून प्रकार
(B) भूमध्यरेखीय प्रकार
(C) भूमध्यसागरीय प्रकार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

10. धुआंधार जलप्रपात किस नदी पर है?

(A) नर्मदा नदी
(B) यमुना नदी
(C) कोसी नदी
(D) गंगा नदी

11. भेड़ाघाट पर कौन सा जलप्रपात स्थित है?

(A) धुंआधार
(B) दुग्धधारा
(C) कपिल धारा
(D) चचाई

12. पचमढ़ी कहां स्थित है?

(A) राजपीपला पहाड़ियाँ
(B) महादेव पहाड़ियाँ
(C) मैकाल श्रेणी
(D) गाविलगढ़ पहाड़ियाँ

13. मध्य प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है?

(A) जबलपुर
(B) सागर
(C) इंदौर
(D) भोपाल

14. वर्तमान में मध्य प्रदेश की जनसंख्या कितनी है?

(A) 7.2 करोड़
(B) 6.2 करोड़
(C) 6.5 करोड़
(D) 7.5 करोड़

15. मध्य प्रदेश के किस जिले में जनजातीय जनसंख्या सर्वाधिक है?

(A) झाबुआ
(B) बड़वानी
(C) अलीराजपुर
(D) डिंडोरी