मध्य प्रदेश

1. मध्यप्रदेश में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है?

(A) सहरिया
(B) भील
(C) कोल
(D) भारिया

2. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन क्षेत्र कौन सा है?

(A) मालवा
(B) बुन्देलखंड
(C) बघेलखंड
(D) इनमें से कोई नहीं

3. मध्य प्रदेश की मुख्य भाषा क्या है?

(A) भोजपुरी
(B) हिंदी
(C) सिंधी
(D) उर्दू

4. सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?

(A) कैलाशनाथ काटजू
(B) प्रकाश चंद्र सेठी
(C) रविशंकर शुक्ल
(D) डॉ. हरिसिंह गौर

5. सागर विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी?

(A) वर्ष 1944
(B) वर्ष 1945
(C) वर्ष 1948
(D) वर्ष 1946

6. उज्जैन महाकाल का मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) ताप्ती नदी
(B) चंबल नदी
(C) शिप्रा नदी
(D) नर्मदा नदी

7. मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी किसे कहा जाता है?

(A) भोपाल
(B) सिंगरौली
(C) जबलपुर
(D) इंदौर

8. बेतवा नदी के किनारे कौन सा शहर स्थित है?

(A) ओरछा
(B) उज्जैन
(C) मंडीदीप
(D) मुरैना

9. मध्यप्रदेश में सफेद शेर किस राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते हैं?

(A) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान
(B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(C) माधव राष्ट्रीय उद्यान
(D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

10. मध्यप्रदेश का कौनसा क्षेत्र सफेद शेरों के लिए प्रख्यात है?

(A) रोहिलखंड
(B) बघेलखंड
(C) मालवा
(D) निमाड़

11. मलाजखंड किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) मैंगनीज
(B) तांबा
(C) लौह अयस्क
(D) टंगस्टन

12. बिरसिंगपुर जल विद्युत केंद्र किस जिले में स्थित है?

(A) उमरिया
(B) जबलपुर
(C) बालाघाट
(D) शहडोल

13. नर्मदा घाटी किसका उदाहरण है?

(A) भ्रंश कगार का
(B) भ्रंश घाटी का
(C) ग्रीवा खंड का
(D) हॉर्स्ट का

14. मध्य प्रदेश में अफीम की खेती कहां होती है?

(A) देवास
(B) रतलाम
(C) मंदसौर
(D) झाबुआ

15. मध्य प्रदेश में जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?

(A) सीधी में
(B) मंडला में
(C) शिवपुरी में
(D) खंडवा में