मध्य प्रदेश

1. मध्य प्रदेश के किस जिले में मृदा अपरदन की समस्या सबसे अधिक है?

(A) जबलपुर
(B) भोपाल
(C) मुरैना
(D) खंडवा

2. कौन सी नदी यमुना नदी से नहीं मिलती है?

(A) केन
(B) बेतवा
(C) सोन
(D) चंबल

3. कौनसा शहर भारतीय मानक समय देशांतर के नजदीक है?

(A) रीवा
(B) सागर
(C) उज्जैन
(D) होशंगाबाद

4. मध्यप्रदेश की पहली खुली जेल कहां ​स्थित है?

(A) होशंगाबाद
(B) गुना
(C) कटनी
(D) झाबुआ

5. मध्य प्रदेश का कौनसा क्षेत्र गोंडवाना कहलाता है?

(A) नर्मदा घाटी
(B) चंबल घाटी
(C) उत्तरी क्षेत्र
(D) दक्षिण-पूर्व क्षेत्र

6. मध्य प्रदेश के किस खनिज का प्रमुख भंडार है?

(A) एल्युमीनियम
(B) एस्बेस्टॉस
(C) बेरियम सल्फेट
(D) बॉक्साइट

7. भोपाल कितनी पहाड़ियों पर बसा है?

(A) सात पहाड़ियों पर
(B) पाँच पहाड़ियों पर
(C) एक पहाड़ी पर
(D) दो पहाड़ियों पर

8. संगमरमर की चट्टानों के लिए कौन-सा शहर प्रसिद्ध है?

(A) उज्जैन
(B) इंदौर
(C) जबलपुर
(D) माण्डू

9. मध्य प्रदेश में कितनी भाषा बोली जाती है?

(A) 8 भाषाऐं
(B) 12 भाषाऐं
(C) 15 भाषाऐं
(D) अनेक भाषाऐं

10. टंगस्टन के लिए मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है?

(A) ग्वालियर क्षेत्र
(B) बघेलखंड क्षेत्र
(C) होशंगाबाद क्षेत्र
(D) मालवा क्षेत्र

11. मंडला किसकी राजधानी थी?

(A) सिंधिया की
(B) होल्कर की
(C) गोंड की
(D) परमार की

12. भारत के किस राज्य में आदिवासी आबादी सर्वाधिक है?

(A) असम
(B) उड़ीसा
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार

13. भू वैज्ञानिक दृष्टि से मध्य प्रदेश किसका भाग है?

(A) विन्ध्यन शैल का
(B) गोण्डवानालैंड का
(C) दक्कन ट्रैप का
(D) इनमें से कोई नहीं

14. खजुराहो का मंदिर किसने बनवाया था?

(A) खिलजी वंश
(B) चंदेल वंश
(C) नन्द वंश
(D) चोल वंश

15. ‘जिब्राल्टर ऑफ इंडिया’ किस दुर्ग को कहा जाता है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2016

(A) बांधवगढ़
(B) मांडू
(C) ग्वालियर
(D) झांसी