मध्य प्रदेश

1. मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) वर्ष 1997
(B) वर्ष 1995
(C) वर्ष 1993
(D) वर्ष 1991

2. मध्य प्रदेश का राज्य पक्षी कौन सा है?

(A) मोर
(B) मूरहेन
(C) शाही बुलबुल (पैराडाइस फ्लाइकैचर)
(D) तोता

3. किन जिलों का समूह बुंदेलखंड क्षेत्र में आता है?

(A) मन्दसौर, राजगढ़, शिवपुरी
(B) टिकमगढ़, दमोह, छतरपुर
(C) दुर्ग, रायपुर, राजनांदगाँव
(D) रीवा, शहडोल, सतना

4. मध्य प्रदेश की सीमा कितने राज्यों से मिलती है?

(A) 4 राज्यों से
(B) 5 राज्यों से
(C) 6 राज्यों से
(D) 7 राज्यों से

5. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौनसा स्थान है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

6. अखिल भारतीय इंदिरा गांधी पुरस्कार की स्थापना कब हुई?

(A) 2 अक्टूबर, 1986
(B) 3 अगस्त, 1986
(C) 19 नवंबर, 1985
(D) 26 मई, 1995

7. चचाई जलप्रपात किस जिले में है?

(A) रीवा
(B) गुना
(C) झाबुआ
(D) शहडोल

8. कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

9. नेपानगर क्यों प्रसिद्ध है?

(A) अखबारी कागज
(B) खाद
(C) चीनी
(D) ऊनी वस्त्र

10. बघेली भाषा कहां बोली जाती है?

(A) रीवा
(B) सतना
(C) सीधी
(D) उपयुक्त सभी जगह

11. मध्य प्रदेश में कौन सी जनजातियां पाई जाती हैं?

(A) मुंडा, उराँव, संथाल, हो
(B) बैगा, सहारिया, गोंड, संथाल
(C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
(D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव

12. मध्य प्रदेश का एकमात्र ‘एस्बेस्टॉस’ उत्पादक जिला कौन-सा है?

(A) खंडवा
(B) मन्दसौर
(C) बालाघाट
(D) झाबुआ

13. चंबल नदी पर कौनसा बांध स्थित है?

(A) होशंगाबाद
(B) पुनासा
(C) नेपानगर
(D) देवास

14. मध्य प्रदेश में न्यूजप्रिंट का कारखाना कहां है?

(A) होशंगाबाद
(B) पुनासा
(C) नेपानगर
(D) देवास

15. मध्य प्रदेश का ऑटोमोबाइल उद्योग समूह कहां है?

(A) पीथमपुर
(B) पालनपुर
(C) मण्डीदीप
(D) मनेरी